NATIONAL NEWS

आचार्य चौक में ज्योतिष आचार्य अनिल पुरोहित के घर हुआ सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा का स्वागत : अशोक गहलोत फैन्स क्लब के ऋषि कुमार व्यास भी रहे साथ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिनांक 21 अप्रेल 2023, बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी (संप्रेषण) श्री लोकेश शर्मा ने अपने बीकानेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत की, इसी क्रम में श्री शर्मा ऋषि कुमार व्यास के साथ बीकानेर के शहरी परकोटे स्थित आचार्य चौक में सुप्रसिद्ध युवा ज्योतिषाचार्य अनिल पुरोहित के घर पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत स्थानीय युवाओं तथा पुरोहित परिवार द्वारा किया गया। पुरोहित के आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान साफा विशेषज्ञ आशीष पुरोहित ने लोकेश शर्मा को साफा पहनाया, उद्यमी दुर्गाशंकर पुरोहित ने रूद्राक्ष की माला पहनाई, राजेश श्रीमाली ने शॉल ओढ़ाया, तथा 5 माह की बच्ची मिताक्षी आचार्य ने लोकेश शर्मा का तिलक कर स्वागत किया। इस दौरान शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । स्वागत से कार्यक्रम से अभिभूत लोकेश शर्मा ने कहा कि बीकानेर अपणायत का शहर है और इस शहर के ऊर्जावान युवाओं से मिलकर मुझमें एक अलग ही शक्ति का संचार होता है। जब जब बीकानेर वासियों ने मुझे याद किया तब तब मैं उनके बीच पहुंचा हूं, और आगे भी बीकानेर वासियों के आह्वान पर मैं सदैव उनके साथ खड़ा मिलूंगा।

ये गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
विधि व्याख्याता डॉ. बालमुकुंद व्यास, व्याख्याता डॉ.सीमा पुरोहित, एटीओ किशन व्यास, सहकारी इंस्पेक्टर उमाकांत व्यास, डॉ. अभिषेक व्यास, तिरंदाजी प्रशिक्षक मारकण्डेय पुरोहित, विधि अधिकारी सुरेश बिस्सा, विनय एक्सप्रेस न्युज पोर्टल के संपादक विनय थानवी, लेखक संजय श्रीमाली, समाज सेवी अनिरूद्ध आचार्य, पंडित आशीष जोशी, प्रहलाद आचार्य, शरद पुरोहित, जेईएन मुकेश थानवी, योगेश व्यास, नितेश आचार्य, आईटी विशेषज्ञ दीपक आचार्य, नवीन व्यास, एनएसयूआई लीडर गजेन्द्र आचार्य, चेतन बोथरा, हिमांशु श्रीमाली, पत्रकार शैलेष आचार्य, सरजित सिंह, अनिकेत पुरोहित महिलाओं में श्रीमती शारदा व्यास, सावित्री पुरोहित, निकीता व्यास, विप्र सेना से राजन आचार्य, तरूण आचार्य, अध्यापक पंकज बोहरा, सहित सैकड़ों की तादाद मे युवा शक्ति मौजूद रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!