आतंकियों ही हमदर्द, कन्हैयालाल हत्याकांड, आलू से बरामद सोना, लाल डायरी… राजस्थान में PM मोदी जमकर बरसे
PM Narendra Modi Udaipur Rajasthan live updates : राजस्थान के उदयपुर शहर में पीएम मोदी ने एक बार फिर हिंदुत्व और तुष्टिकरण के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरा। इस दौरान उन्होंने टूरिज्म की अनदेखी का आरोप भी कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर लगाया।
उदयपुर : राजस्थान चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से बैक टु बैक जनसभाओं को सिलसिला तेज हो गया है। अमित शाह के बाद आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश के मेवाड़ क्षेत्र में पहुंचे। यहां झीलों की नगरी उदयपुर शहर में उन्होंने अपने चित परिचित अंदाज में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत उदयपुर भूमि और मेवाड़ भूमि के बड़े मंदिरों को प्रणाम कर की। इसके बाद उन्होंने महाराणा प्रताप, गोविंद गुरू रानी पद्मिनी, रानी कर्णावति, मीरा और पन्ना धाय को याद करते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाया। पीएम मोदी ने कहा कि यह धरती वीरों की धरती है। इसकी पहचान पन्ना धाय और मीरा से है। पन्ना धाय वो हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्य के पालन के लिए अपनी संतान का बलिदान देने के लिए एक क्षण भी नहीं लगाया।
कन्हैयालाल जी के साथ आतंकी कांग्रेस के लिए बड़ा दाग
पीएम मोदी ने कहा कि मेवाड़ की माटी देश के मस्तक पर तिलक की तरह है। लेकिन जब जब इस धरती को कांग्रेस की नजर लगी है। तब तब इसके स्वामिमान को चोट पहुंची है। पीएम मोदी ने इसके बाद कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही है। पीएम ने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल जी के साथ आतंकी घटना कांग्रेस के लिए बड़ा दाग है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी बर्बरता पूर्ण घटना उदयपुर में इसलिए हुई क्योंकि यहां आंतकवादियों के साथ सहानभूति रखने वाली कांग्रेस सरकार है।
किसने सोचा था राजस्थान में रामनवमी और कावंड़ यात्रा तक बैन हो जाएगी
पीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि किस ने सोचा था कि राजस्थान में कभी रामनवमी और कांवड़ यात्रा तक पर बैन लग जाएगा।। लेकिन कांग्रेस सरकार ने यह पाप किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के कारण ही पीएफआई जैसे संगठन बेखौफ रैलियां करते हैं। कांग्रेस सरकार आतंकियों की हमदर्द है। इसलिए कांग्रेस की सरकार को 25 नंवबर को हटाना है।
राजस्थान के मर्दों तक को किया बदनाम
पीएम मोदी ने कहा कि यहां कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के मर्दों तक को अपमानित किया है। राजस्थान के मर्द की मर्दानगी माता- बहनों की रक्षा के लिए होती है। लेकिन कांग्रेस के मंत्री बेशर्मी से राजस्थान के मर्दों के लिए ऐसी भाषा की प्रयोग करते हैं। कांग्रेस की ऐसी ही सोच है। पीएम मोदी ने इस दौरान भीलवाड़ा भट्टीकांड का जिक्र करते हुए महिला अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरा।
आलू से बरामद हुआ सोना या लोगों के जेब काटकर बनाया हुआ सोना है
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी कांग्रेस सरकार को जमकर निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ एक ही एजेंड़ा है, राजस्थान को लूटो और कांग्रेस की तिजोरियां भरो।। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करेत हुए कहा कि आप लोग देख रहे हैं ना कि सोना बरामद हो रहा है। उन्होने तंज कसते हुए कि ये सोना आलू में से बरामद होने वाला सोना है या लोगों की जेबें काटकर बनाया हुआ सोना है। इस दौरान पीएम मोदी ने पेट्रोल- डीजल के दाम, जल जीवन मिशन और टूरिज्म के मुद्दे पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
Add Comment