*आत्मनिर्भर भारत के तहत रोटरी आद्या की दो दिवसीय प्रदर्शनी विभिन्न स्टॉल्स के साथ रोटरी भवन में प्रारंभ*




बीकानेर। रोटरी आध्या के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रदर्शनी आज सादुलगंज स्थित रोटरी भवन में प्रारंभ हुई ।
इस प्रदर्शनी में हाथ से बने उत्पाद, बेकरी आइटम, ज्वेलरी, खान-पान के विभिन्न सामान, कपड़े, साज सज्जा का सामान तथा दिवाली हेतु विशेष डेकोरेटिव आइटम्स आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रारंभ की गई इस प्रदर्शनी में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के अलावा बीएसएफ की ओर से बावा द्वारा भी स्टॉल लगाया गया है। इस अवसर पर रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश चूरा ने बताया कि रोटरी द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की कड़ी में लोगों को रोजगार हेतु स्थान उपलब्ध करवाना इसका प्रमुख उद्देश्य है।
संस्था की प्रेसिडेंट भारती गहलोत ने बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी का उद्देश्य है रोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही एक ही छत तले बीकानेर के लोगों के लिए बहुत से उत्पाद उपलब्ध कराना। उन्होंने इस प्रदर्शनी के सुप्रबंधन के लिए सीमा झंवर और रजनी सुराणा का आभार जताया। इस दौरान रोटरी सचिव दीपिका चौधरी ने बताया कि रोटरी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहे हैं ताकि बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं एवं छोटे उद्योग धंधे करने वाले व्यवसाइयों को स्थान उपलब्ध करवाया जा सके। इस मौके पर आईपीपी निशिता सुराणा,भावना राजवानी, उर्मिला बजाज, एजी सीमा गट्टानी , मोनिका चौधरी और अनेक का विशेष सहयोग रहा।

Add Comment