आत्मीयता और अपनेपन से सम्मानित हुए बागबान
” बागबान अवार्ड 2023 हुआ सम्पन्न”
जयपुर/उदयपुर: अचीवर्स और मेंगो धमाका इवेन्ट्स के संयुक्त तत्वावधान आयोजित बागबान अवार्ड 2023 में उदयपुर और बाहर से आए 30 ऐसे माताओं और पिताओं को बागबान अवार्ड से नवाजा गया जिन्होंने अपने बलिदान, अपने संघर्ष से अपने बच्चों को एक सफल ज़िन्दगी दी और आज एक मुकाम दिया।
अपने आप में एक अनूठी सोच और विचार वाले इस कार्यक्रम को अन्जाम देने वाले श्री अमित माथुर और सुनिता सिंघवी ने बताया कि हर माता पिता एक बागबान है और ये सोच उसी को लेकर थी कि आजतक कभी उन बागबानों का सम्मान नहीं हुआ जो वास्तव में हमारे पीछे है।
इस सम्मान समारोह की खासियत यह थी कि बच्चों ने अपने बागबानों के बारे में लिखा और मंच पर उन्हीं के द्वारा उन बागबानों का सम्मान करवाया गया। ये सम्मान समारोह इमोशन्स , अपनेपन और पारिवारिक माहौल में सम्पन्न हुआ जहां अगर आंसू भी आए तो वो ख़ुशी के आंसू थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री पुरस्कार विजेता श्री श्याम सुंदर जी पालीवाल थे और उन्होंने भी इस बिल्कुल अलग सोच को सराहा। विशिष्ट अतिथि डा. सुजान सिंह जी छाबड़ा, डा. करूणेश सक्सेना, डा. स्वीटी छाबड़ा और श्री अनीस मियांजी थे।
मंच का संचालन डा.श्रुति टंडन और अंकित खोखावत ने किया
Add Comment