बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा खुलासा करते हुए हथियारों के जखीरे सहित बड़ी गैंगो के बदमाशों पर कड़ा प्रहार किया है। बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही में एसपी तेजस्विनी गौतम, ए एसपी हरिशंकर और ए एसपी सुनील कुमार ने खुद ग्राउंड जीरो पर रेड की उन्होंने स्वयं बीकानेर में 95 जगह पर रेड की है।
इस संदर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता में बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि एडीजे क्राइम एम एन दिनेश के निर्देशन में चली इस कार्यवाही में अब तक 314 वारंटी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं तथा 53 मामले दर्ज हुए हैं जिनमें 49 आर्म्स बरामद किए गए हैं। 240 थाना इलाकों में मारी गई इस रेड में आनंदपाल सिंह गैंग के राजू सिंह को भी पुलिस ने दबोचा है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर यह कार्यवाही की गई है जिसमें बीकानेर रेंज में चारों जिलों के लगभग 1500 पुलिसकर्मियों ने अपने अपने जिले के पुलिस कप्तान की लीडरशिप में इन कार्यवाहियों को अंजाम दिया है। 240 स्थानों पर दी गई इन दबिशों में 120 गैंग अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। जिसमें आर्म्स एक्ट के 10 प्रकरण, एनडीपीएस के 13 प्रकरण, एक्साइज के 2 प्रकरण तथा साथ ही 40 संदिग्ध वाहन जब्त किए गए हैं। बीकानेर के अलावा गंगानगर से भी हार्डकोर क्रिमिनल कुलजीत और आशीष बिश्नोई को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आईजी ने कहा कि गनकल्चर फैलाने वालों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा पुलिस उन्हें कुचलने के लिए प्रतिबद्ध है।
बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि इस रेड में आनंदपाल गैंग के राजू सिंह को गिरफ्तार किया गया है जो कि गजनेर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। इससे छह राइफल, 44 बुलेट और बुलेट प्रूफ जैकेट सहित अनेक गाड़ियां और हथियार बरामद किए गए हैं। ये सभी हथियार आनंदपाल ने राजू सिंह को दिए थे। साथ ही इस रेड में रोहित गोदारा के करीबी हरिओम रामावत को भी पुलिस ने दबोचा है। बता दें कि हरिओम रामावत गंगाशहर इलाके का हिस्ट्रीशीटर है और रोहित गोदारा का करीबी माना जाता है। इसके साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर इन गैंगों का महिमामंडन करने वालों को भी गिरफ्त में लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने नशीले पदार्थों का जखीरा भी पकड़ा है जिसमें 417 किलो डोडा पोस्त, 6 किलो अफीम, गांजा, टैबलेट्स और स्मैक शामिल है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में सभी मामले दर्ज कर तफ्तीश प्रारंभ की है।
Add Comment