श्रीगंगानगर । आम आदमी पार्टी में जिला सचिव (एजुकेशन विंग) रहे डॉ. अश्विनी नागपाल अपने पुत्र अक्षत के साथ आज कांग्रेस में शामिल हो गये । जिला कांग्रेस कमेटी ऑफिस में डॉ. नागपाल ने कहा कि वे कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर बेटे सहित आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी ने माल्यार्पण और पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर धर्मपाल झोरड़, भीमराज डाबी, मुकेश मिड्ढा, श्याम पुन्यानी, नरेश सेतिया, डॉ बलदेव बवेजा के अलावा सुदेश खटक, सोनू खरबंदा, कमल पुन्यानी, रिछपाल सिंह संधू, विनय, विनोद गर्ग उपस्थित रहे।[प्रेस नोट]
Add Comment