GENERAL NEWS

आरएसवी के आनंदोत्सव में छाया आनंद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड में पंचतत्व के महत्व को प्रदर्शित करता वार्षिकोत्सव – आनंदोत्सव 2024 का आयोजन किया गया।
3000 से अधिक दर्शकों तथा 1400 से अधिक विद्यार्थियों की प्रस्तुति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल्स के प्रवक्ता रविंद्र भटनागर ने बताया की कार्यक्रम की थीम पांच तत्व पृथ्वी, जल, वायु, आकाश एवं अग्नि पर आधारित है। इसी आधार पर कार्यक्रम के मोतियों को एक सूत्र में पिरोया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री ओम प्रकाश आईजी पुलिस बीकानेर, श्रीमती एवं श्री सुब्रत राय ऑफिशियेईटिंग डीआईजी बीएसएफ,
ओमप्रकाश खत्री जीएम बीएसएनल, श्री हिमांशु शर्मा पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 12, कर्नल जॉनी थॉमस पूर्व एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर के साथ आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी, सीईओ आदित्य स्वामी, ज्वाइंट डायरेक्टर तान्या कृष्ण गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।
वंदना से प्रारंभ हुए कार्यक्रम के पश्चात स्वागत गीत एवं दयानंद सरस्वती की द्विशताब्दी जयंती के उपलक्ष में आयोजित नृत्य-गीत, दिल में मार्श है तथा इसरो भारत की चंद्रयान पर उपलब्धि को प्रदर्शित करता नृत्य, तूने जो चाहा हासिल किया नृत्य ने विद्यार्थियों के साथ-साथ उपस्थित दर्शकों में भी जोश भर दिया।
ताजी हवा, धक धक धरती का दिल, फूलो ने जाकर कांटों से पूछा, धरती कहे पुकार के, आओ हम सब हाथ बढ़ाएं, बेहतर कल, तथा जागो हमको है जगना ने उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
इक जिंदगी मेरी सौ ख्वाहिश है, आज ब्लू है पानी-पानी, सेव वाटर ,पानी एंथम और नदी ने दर्शकों के समूह को पानी के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया।
जोश से भरपूर राजस्थानी नृत्य, फायर सॉन्ग और दिवाली नृत्य तथा ग्रैंड फिनाले पर दर्शक अपने आप को रोक नहीं पाए और विद्यार्थियों के साथ नृत्य करने के लिए मजबूर हो गए । उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रमों को उच्च श्रेणी का एवं प्रेरणादायक बताया। विद्यालय जीवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वार्षिकोत्सव का अपना एक अलग महत्व होता है यह विद्यार्थी को संपूर्ण जीवन याद रहता है। खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अर्जित विभिन्न उपलब्धियां को भी उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम का लयबद्ध संचालन ऋतु शर्मा एवं विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया । उपस्थित दर्शकों को आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सदैव इसी प्रकार उनके सहयोग की अपेक्षा की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!