आसाम के महामहिम राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी जी को श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा मानद उपाधि से नवाजा गया
मुंबई, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा आसाम के महामहिम राज्यपाल डॉ जगदीश मुखी जी को महाराष्ट्र राजभवन में महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी की उपस्थिति में डी लिट की मानद उपाधि से नवाजा गया। डॉ जगदीश मुखी जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एजुकेशन डायरेक्टर डॉ वनश्री वालेचा जी ने। महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी ने यूनिवर्सिटी की तारीफ करते हुए कहा ” कि विनोद टिबड़ेवाल जी उन लोगों को ढूंढ ढूंढ कर लाते हैं, जिन्हें यह मानद डिग्री बहुत पहले ही मिल जानी चाहिए थी।” आसाम के राज्यपाल डॉ जगदीश मुखी जी ने कहा कि ” शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम कर रहे टिबड़ेवाल जी ने राजस्थान के झुंझुनूं के दूर दराज गांव में यूनिवर्सिटी खोल कर लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए जो कार्य किया है वह अत्यंत सराहनीय है।” जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ विनोद टिबड़ेवाल जी ने दोनों राज्यपालों से अनुरोध किया कि वे माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी तक उनकी बात पहुंचा दें कि वे यूक्रेन से वापस लौटे भारतीयों की अधूरी रह गई पढ़ाई को पूरा करने का वादा करते हैं ताकि उनका भविष्य न खराब हो। राजभवन में यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों व राजस्थानी सेवा संघ के सभी ट्रस्टियों की उपस्थिति में खूबसूरत शाम चाय नाश्ते के साथ सम्पन्न हुई।
Add Comment