NATIONAL NEWS

इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसेंट चैलेंज एंड ट्रेंड्स इन मल्टीडिसीप्लिनरी स्टडीज मार्च में संभागीय आयुक्त ने किया ब्रोशर विमोचन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 29 जनवरी। नाल स्थित मां करणी बीएड कॉलेज में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसेंट चैलेंज एंड ट्रेंड्स इन मल्टीडिसीप्लिनरी स्टडीज की दो दिवसीय कार्यशाला 2 से 3 मार्च को आयोजित होगी। कॉन्फ्रेंस का पोस्टर एवं ब्रोशर विमोचन संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने सोमवार को किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शैक्षिक जगत के लिए यह कार्यशाला बेहतरीन सिद्ध होगी। इससे वर्तमान परिदृश्य में नवीन शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए नवाचारों को समझने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्ट्रीम्स की समस्याओं को लेकर आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस को शिक्षकों रिसर्च स्कॉलर्स तथा विद्यार्थियों के लिए यह सुअवसर है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मुदिता पोपली ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस हाइब्रिड मोड में आयोजित होगी। जिसमें देश एवं विदेश के विभिन्न ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञों वर्तमान परिदृश्य में आने वाली नई चुनौतियों एवं उनके समाधानों पर चर्चा करेंगे।
इसमें विदेश से अमेरिका, बांग्लादेश, यूक्रेन तथा नेपाल के साथ ही भारत के अन्य राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश राजस्थान सहित अनेक राज्यों के शिक्षाविद् एवं विषय विशेषज्ञ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही मोड से जुड़कर अपने-अपने विषयों की शैक्षिक स्थिति आने वाली समस्याओं एवं उनके समाधानों पर मंथन करेंगे। कांफ्रेंस में देश एवं विदेश के शिक्षाविदों के साथ-साथ बीकानेर जगत के जाने-माने शख्सियतों का भी जुड़ाव रहेगा।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा तथा डॉ. राहुल हर्ष, स्टाफ सदस्य डॉ रितु श्रीमाली, सरिता आचार्य, निशिता सुराणा उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!