GENERAL NEWS

इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन का आउटरीच प्रोग्राम रविवार को

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन का आउटरीच प्रोग्राम रविवार को

वुमंस इमेजिंग विषय पर नवीन शोध एवं जांच तकनीकों पर होगा संवाद

बीकानेर, दिनांक 6 जुलाई। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य एवं डॉ. गुंजन सोनी के मुख्य संरक्षण में इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन राजस्थान चेप्टर द्वारा वुमंस इमेजिंग विषय पर एक आउटरीच प्रोग्राम तथा सेमिनार का आयोजन रविवार 7 जुलाई को दोपहर तीन बजे से सांय 8 बजे तक होटल लालगढ़ पैलेस में किया जा रहा है। कार्यक्रम के सांइटिफिक समिति के सदस्य डॉ. सचिन बांठिया ने बताया कि इस सेमिनार में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा वुमंस इमेजिंग विषय पर नविन शोध तथा जांच तकनीकों पर मेडिकल स्टूडेंट्स, प्रेक्टिसनर्स आदि के साथ एक सार्थक चर्चा का आयोजन होगा।

ये रहेगें मुख्य वक्ता
उदयपुर से डॉ. हरिराम, जोधपुर से डॉ. तरूणा यादव, जयपुर से डॉ. अपर्णा प्रकाश तथा बीकानेर से डॉ. सीद्धि चावला विशेषज्ञ वक्ता के रूप में अपना प्रस्तुतीकरण देगें।

ये रहेगी एग्जीक्यूटीव बॉडी
इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन राजस्थान चेप्टर की एग्जीक्यूटीव बॉडी में पूर्व अध्यक्ष डॉ. नईमा मनन, अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता, सचिव डॉ. नवनीत गुप्ता, प्रेजिडेंट इलेक्ट डॉ. परेश कुमार सुखानी, उपाध्यक्ष डॉ. रिद्धिमा गुप्ता डॉ. अनिल बंसल, डॉ. जय चौधरी, , सह सचिव डॉ. एमपी गोयल, डॉ. पीयूष गोयल, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंघल आदि सम्मिलित है।

एसपीएमसी टीम
एसपीएमसी टीम में इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन राजस्थान चेप्टर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, सह संरक्षक डॉ. जीएल मीणा, प्रोग्राम कोर्डिनेटर डॉ. रिद्धिमा गुप्ता, को-कॉर्डिनेटर डॉ. विपिन चौधरी, डॉ. मोनिश बोथरा, डॉ. सिद्धी चावला, सांइटिफिक समिति में डॉ. सचिन बांठिया आदि शामिल है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!