NATIONAL NEWS

इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं प्रभावी रखने के दिए निर्देश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर,26 अप्रैल। राजस्थान फाण्डेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने मंगलवार को नगर निगम के सहयोग और शान्ति मैत्री संस्थान द्वारा विराट नगर में इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंदिरा रसोईघर की भोजनशाला, भण्डार घर, टोकन काउंटर, आमजन के बैठकर खाना खाने एवं साफ सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के उपायुक्त पंकज शर्मा मौजूद रहे।

श्रीवास्तव ने टोकन प्राप्त करने की प्रक्रिया जानी और भोजन कर रहे व्यक्ति के साथ इसकी गुणवत्ता चखी। साफ सफाई व्यवस्था को प्रभावी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई राज्य सरकार की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य है को कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए। उन्होंने लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता का फीडबैक लिया। लोगों ने बताया कि उन्हें दोनों वक्त अच्छा भोजन मिलता है। इंदिरा रसोई के व्यवस्थापक राम दयाल शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात 9 बजे तक लोगों को भोजन कराने की सुविधा है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कपिल गौड़ भी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!