इंफाल एयरपोर्ट के ऊपर UFO दिखने की खबर, 3 घंटे अफरा-तफरी, 2 फ्लाइट डाइवर्ट
इंफाल एयरपोर्ट पर रविवार 19 नवंबर को हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के रनवे के पास आसमान में अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) देखा गया। इसके चलते 3 घंटे से ज्यादा अफरा-तफरी रही। यही नहीं, इंफाल आने वाली दो फ्लाइट कोलकाता डाइवर्ट कर दी गईं।
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि इंफाल का एयरस्पेस और फ्लाइट ऑपरेशन तुरंत बंद कर दिया गया। इसके चलते करीब एक हजार पैसेंजर्स पर असर पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इंफाल एयरस्पेस का नियंत्रण एयरफोर्स को दे दिया। एयरफोर्स के क्लीयरेंस के बाद ही इंफाल में कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन बहाल किया गया।
इंफाल एयरपोर्ट इलाके में दिखा UAV ! 4 घंटे तक विमान सेवाएं रहीं प्रभावित, कई उड़ानें डायवर्ट
मणिपुर के इंफाल हवाई अड्डा इलाके में रविवार को अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) देखे जाने के बाद एयरपोर्ट को चार घंटे के लिए बंद कर दिया गया. एयरपोर्ट की ओर से अलर्ट जारी किया. उसके बाद दो विमानों को डायवर्ट किया गया और कई उड़ानें रद्द कर दी गईं.
मणिपुर के इंफाल हवाई अड्डे इलाके में रविवार को एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. उसके बाद मणिपुर के इंफाल हवाई अड्डे को अलर्ट पर रखा गया. इस कारण से दोपहर में हवाई अड्डे को चार घंटे के लिए बंद कर दिया गया. अलर्ट के बाद से दो उड़ानों को डायवर्ट किया गया और तीन उड़ानों में देरी हुई. इंफाल के बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुई घटना के बाद सुरक्षा अधिकारी अलर्ट पर हैं.
इंफाल नियंत्रित हवाई क्षेत्र के भीतर एक अज्ञात उड़ती हुई वस्तु देखे जाने के कारण, दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है और उड़ानों के उड़ने में देरी हुई है. इस वस्तु को सबसे पहले दोपहर में सीआईएसएफ के एक जवान ने देखा था.
सूत्रों का कहना है कि परिणामस्वरूप, कुछ उड़ान संचालन में बाधा उत्पन्न हुई. आगरातला, गुवाहाटी और कोलकाता जाने वाली लगभग तीन उड़ानें शाम 6 बजे तक निलंबित कर दी गईं. आखिरकार शाम 6 बजे उड़ान सेवाएं शुरू हुई.
चार घंटे तक इंफाल एयरपोर्ट रहा बंद
इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक चिपेम्मी कीशिंग ने एक बयान जारी कर कहा, “इंफाल नियंत्रित हवाई क्षेत्र के भीतर एक अज्ञात उड़ान वस्तु के देखे जाने के कारण, दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है और तीन प्रस्थान उड़ानों में देरी हुई है. बाद में उड़ान सेवाएं शुरू हुई.”
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें दोपहर 2.30 बजे सीआईएसएफ से एक संदेश मिला, जिसमें बताया गया कि हवाई अड्डे के पास एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) उड़ान भर रहा है.
कोलकाता से इंफाल आने वाली इंडिगो फ्लाइट के आगमन को सुरक्षा एजेंसियों, सीआईएसएफ और एसपी इंफाल पश्चिम से मंजूरी मिलने तक ओवरहेड उड़ान भरने का निर्देश दिया गया था. तीन विमान निर्देशों का इंतजार कर रहे थे और तीन घंटे से अधिक समय तक इंतजार कर रहे थे.
इंडिगो की एक उड़ान संख्या 6E5118 (दिल्ली से इंफाल) को कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया और एक अन्य इंडिगो की उड़ान संख्या 6E275 (कोलकाता से इंफाल तक) को गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया. इस बीच, तीन घंटे से अधिक की देरी के बाद एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 890 को इम्फाल से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई.
विमान सेवाएं हुई प्रभावित, कई उड़ान किए गए डायवर्ट
हवाई अड्डे के तकनीकी कर्मचारियों और हवाई यातायात नियंत्रण के अनुसार, सदस्यों ने दोपहर 2:30 बजे के आसपास ड्रोन देखा, जिसके बाद तीन उड़ानों को उड़ान भरने से रोकने के लिए कहा गया.
हिंसा प्रभावित राज्य में प्रतिकूल कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, मणिपुर सरकार द्वारा इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध को 23 नवंबर तक पांच दिनों के लिए बढ़ाए जाने के तुरंत बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.
बता दें कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में मणिपुर में 3 मई से दो आदिवासी समूहों, कुकी और मेइतीस के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से लगभग 200 लोग मारे गए हैं.
Add Comment