इजराइल युद्ध में Facebook और Insta को 24 घंटों का अल्टीमेटम! भूलकर भी ना करें ये पोस्ट, वरना उठाएंगे नुकसान
यूरोपियन यूनियन ने सोशल मीडिया प्लेटफर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सख्ती दिखाई है। ईयू की तरफ से फेसबुक और इंस्टाग्राम को अल्टीमेटम दिया गया है, जिसके तहत 24 घंटे में हमास समर्थित पोस्ट को हटाना होगा। यूनियन ने इसे नए यूरोपीय संघ के नियमों का उल्लंघन माना है और मेटा की तरफ से इसका जवाब मांगा है।
यूरोपियन यूनियन यानी ईयू ने इजराइल और हमास युद्ध के बीच में फेसबुक और इंस्टाग्राम को अल्टीमेटम दे दिया है। यूरोपीय यूनियन ने फेसबुक और इंस्टाग्राम की ओनर मेटा को 24 घंटे की डेडलाइन देते हुए कहा है कि उसकी तरफ से सभी हमास समर्थित पोस्ट को अपने प्लेटफॉर्म से हटाना होगा। इस मामले में मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर कहा गया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम को हमास से जुड़े पोस्ट को लेकर सतर्क रहना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसे नए यूरोपीय संघ के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। इस नोटिस का जुकरबर्ग को अगले 24 घंटों में जवाब देना होगा। इस लेटर में मेटा से इजराइल में चल रहे युद्ध के बीच आतंकवाद समर्थित पोस्ट और नफरती भाषण को हटाने को कहा गया है।
24 घंटे में हटाने होंगे सभी पोस्ट
मेटा की ओर से कहा गया है कि कंपनी ने इसे लेकर एक टीम गठित की है, जिसमें हिब्रू और अरबी बोलने वाले लोग शामिल हैं। यह हमास समर्थित पोस्ट की पहचान करके उसे हटाने का काम करेंगे। मेटा ने अपनी सफाई में कहा है कि उसकी तरफ से प्लेटफार्म को सुरक्षित बनाए रखने का काम किया जा रहा है। साथ ही कानून का उल्लंघन करने वाली सामग्री पर कार्रवाई की जा रही है, जिससे गलत जानकारी के प्रचार-प्रसार में मदद मिलेगी। इसके लिए उनकी टीम 24 घंटे काम कर रही है।
सोशल मीडिया अकाउंट हो सकता है बंद
अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हमास समर्थित पोस्ट करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे सभी पोस्ट को रिमूव किया जा रहा है। वही बार-बार हमास समर्थित पोस्ट करने पर अस्थायी तौर पर आपके अकाउंट को बंद किया जा सकता है।
Add Comment