WORLD NEWS

इजरायल दो तरफा युद्ध की कर रहा तैयारी, हिज्‍बुल्‍ला के हमले के बाद लेबनान सीमा के गांव खाली कराए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इजरायल दो तरफा युद्ध की कर रहा तैयारी, हिज्‍बुल्‍ला के हमले के बाद लेबनान सीमा के गांव खाली कराए

Israel Hamas War: इजरायल इस समय हमास के साथ युद्ध लड़ रहा है। लेकिन इस मौके का फायदा इजरायल के दूसरे दुश्मन भी उठा रहे हैं। लेबनान के हिज्‍बुल्‍ला को देखते हुए इजरायल ने बॉर्डर के करीब के गांवों को खाली करा दिया है। हिज्‍बुल्‍ला की ओर से किए गए हमले में एक इजरायली सैनिक और एक नागरिक की मौत हुई।

हाइलाइट्स

  • इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है
  • इस बीच इजरायल के खिलाफ हिजबुल्ला भी खड़ा हो गया है
  • इजरायल ने इमरजेंसी के साथ बॉर्डर के पास के गांवों को खाली कराया

नेतन्याहू के खिलाफ इजरायल में प्रदर्शन, सैकड़ों लोग झंडे-बैनर लेकर सड़कों पर उतरे

तेल अवीव: इजरायल और हमास के युद्ध पर दुनिया की नजर है। इस बीच चारों ओर दुश्मनों से घिरे इजरायल ने बॉर्डर के पास सुरक्षा बढ़ा दी है। इजरायली सेना ने लेबनान के हिज्‍बुल्‍ला के खतरे को देखते हुए उत्तरी बॉर्डर के करीब 28 गांवों को खाली करा दिया है। रविवार को लेबनान की ओर से एंटी-टैंक मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से एक गांव में और एक सैन्य चौकी पर गिरी। इस हमले में एक नागरिक और एक सैनिक की मौत हो गई। इजरायली सेना ने कहा कि उसने जवाब में हिज्‍बुल्‍ला के एक सैन्य ठिकाने पर हमला किया।

इजरायल ने हिज्‍बुल्‍ला को इस हमले का आदेश देने के लिए ईरान का हाथ बताया। इजरायल ने कहा कि ईरान ने ऐसा गाजा युद्ध से ध्यान भटकाने के लिए किया है। इस बीच ईरान ने गाजा पर लगातार हो रही बमबारी को लेकर चेतावनी दी है। ईरान ने कहा कि अगर लगातार बम बरसाए जाते रहे तो यह युद्ध एक क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है। हिज्‍बुल्‍ला लेबनान की सबसे ताकतवर मिलिट्री फोर्स है। इसके पास ऐसे रॉकेट हैं, जो इजरायल में दूर तक मार कर सकते हैं।

पहले ही गांव हुए खाली

इजरायल और हिज्‍बुल्‍ला के बीच 2006 में एक महीने लंबा युद्ध चला था। इजरायली डिफेंस फोर्स ने सोमवार की सुबह बताया कि वह लेबनान की सीमा से 2 किमी तक रहने वाले सभी नागरिकों को इमरजेंसी प्लान के साथ निकाला जा रहा है। इन लोगों को इजरायल के सरकारी गेस्ट हाऊस में रखा जाएगा। हालांकि सीमा के पास के कई गांव पहले से ही तीन-चौथाई या उससे ज्यादा खाली हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कहा कि अधिकारियों के आदेश आने से पहले ही वह सामान पैक करके निकल चुके थे।

हिज्‍बुल्‍ला और IDF के बीच गोलीबारी

अब गांवों में सिर्फ सैनिक और हमले की स्थिति में मदद करने के लिए स्थानीय टीमों के सदस्य ही बचे हैं। यहां के रहने वाले लोग इतने करीब हैं कि आप इजरायल की ओर से बनाई गई बाड़ को देख सकते हैं। इतना ही नहीं, दूसरी तरफ बने हिज्‍बुल्‍ला के पोस्ट को भी आप देख सकते हैं। रविवार को सीमा पर अलग-अलग जगहों पर IDF और हिज्‍बुल्‍ला के बीच गोलीबारी हुई। लेबनान की ओर से 9 रॉकेट दागे गए, जिनमें से पांच को इंटरसेप्ट कर लिया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!