GENERAL NEWS

इतिहास रचने वाले साहसी दल का बीकानेर पहुंचने पर किया स्वागत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। पर्वतारोहण के पर्याय बने अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही मगन बिस्सा का परिवार एडवेंचर में इतिहास रचकर आज बीकानेर लौटा । बीकानेर रेल्वे स्टेशन पर हिमालय परिवार के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन के सदस्यों सहित पायोनियर्स ने दल के पांचों सदस्यों का अभिनन्दन किया । एडवेंचर फाउन्डेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि बिस्सा परिवार की तीन पीढी डा. सुषमा बिस्सा, पुत्र रोहिताश्व बिस्सा व ओजस्वी बिस्सा, पौत्री आरोही व पुत्रवधू अनामिका व्यास बिस्सा एक साथ खुंबू ग्लेशियर पार कर आधार शिविर पहुंचे थे जो अब तक एक परिवार के अधिकतम सदस्यों का रिकार्ड है । इसके अलावा 19 माह की आरोही ने एवरेस्ट के आधार शिविर पर रखे कदम रख सबसे कम आयु के बच्चे का रिकार्ड अपने नाम किया । आधार शिविर पहुंचने के बाद दल के सदस्य लुकला छः दिन पहले लुकला एयरपोर्ट पहुंच गये थे लेकिन मौसम खराब होने के बाद दो दिन पहले काठमांडू पहुंचे और कल दिल्ली के रास्ते आज बीकानेर पहुंचे । रेल्वे स्टेशन पर महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद जी महाराज से भी भेंट हुई जिन्होने दल के सदस्यों को बधाई व आशीर्वाद दिया । वरिष्ठ आईएएस आई सी श्रीवास्तव ने भी बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं दी । रेल्वे स्टेशन पर नरेश अग्रवाल, महेश भोजक, सुरेश गुप्ता, डा. राजेश जोशी, नीलम जोशी,सविता यादव, चक्रमपाणी, रामेश्वर लाल व्यास, नीलम व्यास, अंकिता पुरोहित, दिनिका पुरोहित, मनोज व्यास, अश्विनी बिस्सा, युवराज व विराज बिस्सा अन्य उपस्थित थे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!