NATIONAL NEWS

इमरान और बुशरा को 14 साल की जेल:क्या है तोशाखाना केस, जिसमें मुर्गे जलाकर पति को बचाने की कोशिश कर चुकीं बुशरा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इमरान और बुशरा को 14 साल की जेल:क्या है तोशाखाना केस, जिसमें मुर्गे जलाकर पति को बचाने की कोशिश कर चुकीं बुशरा

31 जनवरी को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना केस में 14 साल जेल की सजा हुई है। 8 फरवरी को पाकिस्तान में नेशनल असेंबली का चुनाव होना है। इससे पहले इमरान खान और उनकी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

2 साल पहले तोशखाना केस में इमरान खान के फंसने के बाद शाहबाज शरीफ ने बुशरा पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इमरान सरकार बचाने के लिए बुशरा ने अपने घर में जिंदा मुर्गे जलाए। अब तोशाखाना केस में सजा सुनाए जाने के बाद एक बार फिर से इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा सुर्खियों में हैं।

एक्सप्लेनर में जानेंगे कि तोशाखाना केस क्या है और इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी कौन हैं? आखिर उनके काले जादू का राज क्या है?

क्या है तोशाखान केस, जिसमें पत्नी बुशरा की गलती से फंसे इमरान खान
साल 2018 की बात है। प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान सऊदी अरब के दौरे पर गए थे। इसी समय इमरान को सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सोने और हीरों से बनी एक घड़ी गिफ्ट की थी। सऊदी से वापस लौटने के बाद इमरान खान ने ये घड़ी अपनी पत्नी बुशरा को रखने के लिए दे दी।

कुछ दिनों बाद बुशरा ने यह घड़ी उस वक्त के एक मंत्री जुल्फी बुखारी को देकर कीमत पता करने को कहा। मंत्री ने पता किया तो पता चला कि वह घड़ी बेहद महंगी है। बुशरा ने मंत्री से कहा कि वह उस घड़ी को बेच दें।

बुशरा की दोस्त फराह खान और मंत्री जुल्फी बुखारी इस ब्रांडेड घड़ी को बेचने महंगी घड़ियों के एक शोरूम पर पहुंचे। इस शोरूम के मालिक ने इसकी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी को फोन कर दिया और यहीं से इमरान की कलई खुल गई।

यह घड़ी बनाने वाली कंपनी को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, उसने सीधे MBS के ऑफिस से संपर्क कर पूछा कि आपने जो 2 घड़ियां बनवाईं थीं, उनमें से एक बिकने के लिए आई है। ये आपने भेजी है या चोरी हुई है?

सऊदी प्रिंस के ऑफिस ने पाकिस्तान सरकार से संपर्क कर इसके बारे में जानना चाहा। इससे पूरा मामला सामने आ गया। कुछ समय बाद इमरान की पत्नी बुशरा और दोस्त जुल्फी बुखारी का ऑडियो लीक हुआ। इससे साफ हो गया कि इमरान के कहने पर ही बुशरा ने जुल्फी बुखारी से संपर्क किया था और उन्हें घड़ी बिकवाने को कहा था। इस केस में पुख्ता सबूत मिलने की बात कहकर अदालत ने इमरान खान को दोषी माना है।

प्रधानमंत्री को मिलने वाले गिफ्ट को लेकर पाकिस्तान में क्या नियम हैं?
पाकिस्तान की पत्रकार आलिया शाह के मुताबिक पाकिस्तान में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या दूसरे पद पर रहने वालों को मिले तोहफों की जानकारी नेशनल आर्काइव को देनी होती है। इन्हें तोशाखाना में जमा कराना होता है। अगर तोहफा 10 हजार पाकिस्तानी रुपए की कीमत वाला होता है तो बिना कोई पैसा चुकाए इसे संबंधित व्यक्ति रख सकता है।

तोहफे की अनुमानित कीमत अगर 10 हजार से ज्यादा है तो 20% कीमत देकर गिफ्ट अपने पास रखा जा सकता है। अगर 4 लाख से ज्यादा का गिफ्ट है तो इसे सिर्फ वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री या सदर-ए-रियासत यानी राष्ट्रपति ही खरीद सकता है। अगर कोई नहीं खरीदता तो नीलामी होती है।

इमरान ने यहीं खेल कर दिया। 2 करोड़ के तोहफों को कहीं 5 लाख तो कहीं 7 लाख का बताया गया। इसी कीमत पर उन्होंने इनकी खरीदारी की और फिर ओरिजिनल कीमत से कई गुना ज्यादा पर बेच दिया।

इसी मामले में अब इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा को दोषी माना गया है और उन्हें 14 साल की जेल हुई है। आगे जानिए बुशरा कौन हैं और कैसे इमरान खान से मिलीं…

कौन हैं इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी
बुशरा बीबी का जन्म 16 अगस्त 1974 को पाकिस्तान के पाकपट्टन शहर में हुआ था। वह पाकिस्तान के पंजाब में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माने जाने वाले वट्टू खानदान से आती हैं।

बुशरा की जन्मस्थली पाकपट्टन शहर लाहौर से 250 किलोमीटर दूर स्थित है। ये शहर 12वीं सदी के सूफी संत बाबा फरीद की दरगाह के रूप में जाना जाता है। बुशरा और इमरान दोनों ही बाबा फरीद के अनुयायी रहे हैं और इन दोनों की पहली मुलाकात भी बाबा फरीद की दरगाह पर ही हुई थी।

बुशरा को पहली शादी से हुए पांच बच्चे
इमरान खान के साथ शादी से पहले बुशरा बीबी ने खावर मनेका से शादी की थी। मनेका पाकिस्तान का एक रसूखदार जमींदार परिवार है। खावर मनेका सीनियर कस्टम अधिकारी थे, जो बेनजीर भुट्टो सरकार में मंत्री रहे गुलाम मोहम्मद मनेका के बेटे हैं। बुशरा शुरू में आधुनिक विचारों की थीं, लेकिन बाद में अध्यात्म की ओर मुड़ गईं।

पहली शादी से बुशरा को पांच बच्चे हुए-तीन बेटियां और दो बेटे। उनके बेटे मूसा और इब्राहिम मनेका 2013 में लाहौर के एचिसन कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद विदेश से उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं। उनकी बड़ी बेटी मेहरू मनेका राजनीतिज्ञ मियां अता मोहम्मद मनेका की बहू हैं। उनकी दो और बेटियां भी शादीशुदा हैं। बुशरा बीबी ने पहले पति खावर मनेका से 2017 में तलाक ले लिया था।

2015 में हुई थी इमरान और बुशरा की पहली मुलाकात
इमरान और बुशरा बीबी की पहली मुलाकात सूफी संत बाबा फरीद की दरगाह पर हुई थी। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान अक्सर पाकपट्टन में स्थित बाबा फरीद की दरगाह पर जाया करते थे। दरगाह से लौटते समय अक्सर वह कुछ देर उस इलाके के प्रभावशाली माने जाने वाले मनेका परिवार यानी बुशरा के यहां भी रुकते थे।

बुशरा भी सूफी मत को मानने वाली रही हैं और उन्हें कई लोग आध्यात्मिक गुरु या पिंकी पीरनी (पवित्र महिला) भी कहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान को बुशरा के सूफीवाद से जुड़ाव ने ही अपनी ओर आकर्षित किया था। बुशरा बाबा फरीद की दरगाह पर आने वालों के लिए एक प्रमुख आध्यात्मिक गुरु जैसी थीं, इसी वजह से इमरान भी उनसे किसी मुश्किल स्थिति में होने पर आध्यात्मिक सलाह लेने लगे।

कैसे इमरान की मार्गदर्शक बनीं बुशरा?
इमरान खान ने डॉन को दिए एक इंटरव्यू में बुशरा को लेकर कहा था, सूफीवाद में मेरी रुचि 30 साल पहले जगी थी। इसने मेरा जीवन बदल दिया, लेकिन मैं कभी किसी ऐसे शख्स से नहीं मिला जो मेरी पत्नी (बुशरा) के बराबर हो। इसी से उनमें मेरी दिलचस्पी शुरू हुई। इमरान के अनुसार बुशरा से उनका परिचय बुशरा की बहन मरियम रियाज वट्टू ने कराया था, जो कि इमरान की पार्टी PTI की सदस्य हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुशरा पर इमरान का यकीन 2015 में हुई एक राजनीतिक घटना से बढ़ा। 2015 में लोधरान उपचुनावों को लेकर बुशरा की भविष्यवाणी सही साबित हुई और इमरान की पार्टी के उम्मीदवार जहांगीर तरीन वह चुनाव जीत गए। इसके बाद इमरान बुशरा से सलाह और मार्गदर्शन के लिए नियमित तौर पर उनके घर जाने लगे।

धीरे-धीरे इमरान बुशरा से राजनीतिक सलाह भी लेने लगे। ये सिलसिला शादी के बाद भी जारी रहा और अब तो विपक्षी नेताओं का आरोप है कि इमरान सरकार में टॉप ब्यूरोक्रेसी पर होने वाली नियुक्तियों तक में बुशरा की मर्जी चलती है।

बिना चेहरा देखे ही इमरान ने कर ली थी बुशरा से शादी
इमरान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के पहले उन्होंने बुशरा का चेहरा नहीं देखा था। खान ने कहा था, ‘मैंने उन्हें बिना देखे ही प्रपोज किया था क्योंकि वह मुझसे कभी भी बिना अपना चेहरा ढंके नहीं मिलती थीं।’ इमरान ने कहा था कि शादी से पहले उन्होंने बुशरा के घर पर उनकी एक पुरानी तस्वीर ही देखी थी।

कैसे हुई इमरान-बुशरा की शादी?
इमरान-बुशरा की शादी को लेकर भी कई दिलचस्प किस्से हैं। कहा जाता है कि बुशरा को सपना आया था कि अगर इमरान की शादी उनके परिवार में हो जाए तो वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इसके बाद बुशरा ने इमरान की शादी अपनी बहन और बेटी से कराने की कोशिश की, लेकिन इमरान नहीं माने, तब बुशरा ने पहले पति से तलाक लेकर खुद ही इमरान से शादी कर ली। बुशरा ने 2017 में पहले पति से तलाक लिया था। इसके बाद 18 फरवरी 2018 को 66 साल के इमरान ने 44 साल की बुशरा से शादी कर ली थी।

विवादों में रहने वाली बुशरा करती हैं काला जादू?

  • बुशरा का व्यक्तित्व आम लोगों के लिए किसी रहस्य से कम नहीं रहा है। कहा जाता है कि बुशरा के पास रहस्यमयी आध्यात्मिक शक्तियां हैं। अक्सर उन पर काला जादू और टोने-टोटके करने के आरोप लगते रहे हैं। चलिए देखते हैं कि बुशरा को लेकर कैसे चौंकाने वाले दावे होते रहे हैं:
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोगों ने दावा किय़ा था कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं, जिनकी मदद से वह अपनी इच्छाएं पूरी करवाती हैं और इसके बदले में उन जिन्नों को पका हुआ मांस खिलाती हैं।
  • 2019 में आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईने में बुशरा का चेहरा ही नहीं दिखता है, हालांकि बाद में ये रिपोर्ट फेक साबित हुई थी।
  • कहा जाता है कि बुशरा का इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर इतना प्रभाव है कि इस पार्टी के सदस्य पार्टी से ज्यादा बुशरा के प्रति निष्ठावान हैं।
  • कुछ लोगों का दावा है कि बुशरा ने PTI में अपना एक अलग धड़ा बना लिया है, जिसके अच्छी-खासी संख्या में समर्थक हैं।
  • कहा जाता है कि बुशरा बेहद गुस्से वाली हैं और उन्होंने 20 पाक अधिकारियों का ट्रांसफर केवल इस बात के लिए कर दिया था क्योंकि उन्होंने उनके लिए दरवाजा खोलने में देरी की थी।
  • बुशरा सार्वजनिक तौर पर बहुत कम नजर आती हैं, उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनका कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। बुशरा बुर्के में रहने वाली किसी पाकिस्तान PM की पहली पत्नी हैं।
  • बुशरा से इमरान इस कदर प्रभावित हैं कि उनकी पार्टी PTI में उन्हें ‘गॉडमदर’ का दर्जा दे दिया गया है।
  • पूर्व पाक PM नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने हाल ही में बुशरा और उनकी सहेली फराह पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर 6 अरब पाकिस्तानी रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।
  • इसी साल इमरान और बुशरा के तलाक की अटकलें भी सुर्खियां बनी थीं। दोनों में कथित अनबन के बाद बुशरा इमरान के घर बनीगाला को छोड़कर अपनी सहेली फराह के पास रहने चली गई थीं।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान-बुशरा के अनबन की वजह बुशरा के पहली शादी से हुए बेटे का बनीगाला में ज्यादा दिन तक रहना था।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!