इमरान खान से छिना पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पद, जानें अब किसके हाथ में देश की कमान
राष्ट्रपति द्वारा नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के बाद इमरान खान को रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया. सर्कुलर जारी कर यह बात कही गई.
REPORT BY SAHIL PATHAN
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में दिनभर सियासी उथलपुथल के बाद रविवार शाम इमरान के लिए बुरी खबर आई. राष्ट्रपति द्वारा नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के बाद इमरान खान को रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया.
जारी हुआ नया सर्कुलर
पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी नए सर्कुलर में दावा किया गया है कि इमरान खान आधिकारिक तौर पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं. इससे पहले पाक के एक मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि अनुच्छेद 224 के तहत इमरान खान फिलहाल कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे.
तत्काल प्रभाव से पीएम पद से हटाए गए
लेकिन रविवार देर शाम पाकिस्तान सरकार की ओर से नया सर्कुलर जारी किया गया. जिसमें लिखा गया है, ‘पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान की संसद को भंग करने के बाद संसदीय मामलों के मंत्रालय, दिनांक 3 अप्रैल, 2022, पाकिस्तान के इस्लामी गणराज्य के संविधान के अनुच्छेद 48(1) के साथ पढ़े गए अनुच्छेद 58(1) के अनुसार, इमरान अहमद खान नियाजी के पाकिस्तान प्रधानमंत्री के पद को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है.’
कोई फैसला नहीं ले सकेंगे इमरान
हालांकि पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 के तहत, वह एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक 15 दिनों के लिए प्रधानमंत्री के रूप में काम कर सकते हैं. उसे निर्णय लेने का अधिकार नहीं होगा जो सरकार का एक निर्वाचित प्रमुख कर सकता है.कैबिनेट डिवीजन की एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा नेशनल असेंबली के विघटन के परिणामस्वरूप, पाकिस्तान के इस्लामी गणराज्य के संविधान के अनुच्छेद 58 (1) के साथ पढ़े गए अनुच्छेद 58 (1) के अनुसार, मंत्रालय के माध्यम से संसदीय मामलों के एसआरओ नंबर 487(1)/2022, दिनांक 3 अप्रैल, 2022, इमरान अहमद खान नियाजी को तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद खाली करना है.’
पद को लेकर स्पष्टता नहीं
हालांकि, अभी भी इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री के रूप में कैसे नियुक्त किया जाएगा और नियुक्ति करने वाले विपक्ष के नेता, नेशनल असेंबली के विघटन के बाद अब पद पर नहीं हैं.
Add Comment