बीकानेर।रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर भारोली-जम्मूतवी रेलखण्ड पर माधोपुर पंजाब कठुआ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टर लाकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर संचालित कुछ रेलसेवाएं आंशिक रहेगी।इनमे गाडी संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 11.03.22 से 14.03.22 तक (04
ट्रिप) अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी, वह जांलधर सिटी-जम्मूतवी के मध्य रद्द रहेगी अर्थात् अहमदाबाद जांलधर सिटी तक ही संचालित की जायेगी।जबकि गाडी संख्या 19226 जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 12.03.22 से 15.03.22 तक (04 ट्रिप)जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह जम्मूतवी-पठानकोट के मध्य रद्द रहेगी। अर्थात् पठानकोट-जोधपुर के मध्य
संचालित होगी।
Add Comment