बीकानेर। आज अज्ञात युवक (गोविन्दराम डूडी) का अन्तिम संस्कार किया गया ।
गत 10 जून को साँय क़रीब 07 बजे उदयरामसर गाँव के पास मुख्य मार्ग के साइड में यह अज्ञात युवक मृत अवस्था में मिला था ।।
जिसने काले रंग की पेंट पहन रखी और इसके दाँये हाथ पर गोविन्दराम डूडी नाम का टैटू बना हुवा तथा कमर में काले रंग की कंडोरी व गले में लाल रंग की मोली पहनी हुई है।।
शव को पी बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था ।।
आज दिनांक तक इसके परिजन नहीं मिल पाये । परिजनों की तलाश हेतु कई प्रयास किए गए । लेकिन कोई वारिस का पता नहीं चल पाया ।
अतः नियमानुसार आज गंगाशहर थाना पुलिस के रामफूल मीणा व सीताराम जी
के निर्देशानुसार शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया ।।
अंतिम संस्कार में गंगाशहर थाना पुलिस से रामफूल जी मीणा, सहीराम जी आदि ।
राजकुमार खड़गावत, आसुराम कच्छावा, त्रिलोक सिंह, गुरविन्दर सिंह, विकास सोनी, आदि उपस्थित रहे।
Add Comment