SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

उम्मेद भवन पैलेस कप टूर्नामेंट का दूसरा मैच:साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी लांस वाटसन का प्रदर्शन, उम्मेद भवन पैलेस ने बालसमंद पर जीत दर्ज की

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उम्मेद भवन पैलेस कप टूर्नामेंट का दूसरा मैच:साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी लांस वाटसन का प्रदर्शन, उम्मेद भवन पैलेस ने बालसमंद पर जीत दर्ज की

जोधपुर

जोधपुर पोलो के उम्मेद भवन पैलेस कप टूर्नामेंट के दूसरे दिन उम्मेद भवन पैलेस टीम ने जीत हासिल की। बालसमंद टीम के जयवीर सिंह गोहिल के भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेदसिंह जी एयरपोर्ट रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में गुरुवार 5 दिसम्बर को उम्मेद भवन पैलेस कप (4 गोल) टूर्नामेंट के तहत पूल ‘बी‘ की टीमों के बीच खेले गए मैच में उम्मेद भवन पैलेस ने बालसमंद टीम को साढ़े छह के मुकाबले आठ गोल कर डेढ़ गोल के अन्तर से जीत दर्ज की।

खिलाड़ी धनंजय सिंह राठौड़ ने तीसरे व योगेश्वर सिंह भांवरी ने चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया।

खिलाड़ी धनंजय सिंह राठौड़ ने तीसरे व योगेश्वर सिंह भांवरी ने चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया।

ऐसे चले आज के खेल

उम्मेद भवन टीम के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी लांस वाटसन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए छह गोल कर उम्मेद भवन पैलेस की जीत सुनिश्चित की। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षण पूर्व नरेश महाराजा गजसिंह जी व इण्डो-जर्मन मारवाड़ी हॉर्स सोसाइटी की अध्यक्ष हाईडी बंशड्रॉप भी मैदान में उपस्थित रहे। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि उम्मेद भवन पैलेस की ओर से खेलते हुए टीम के अनुभवी खिलाड़ी चार हैण्डीकेप के लांस वाटसन ने पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक और तीसरे व चौथे चक्कर में दो-दो गोल कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

साथी खिलाड़ी धनंजय सिंह राठौड़ ने तीसरे व योगेश्वरसिंह भांवरी ने चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। मुकाबले में डेढ़ गोल की शुरुआती बढ़त के साथ खेलने मैदान में उतरी बालसमंद टीम के रंशय पुरोहित ने पहले चक्कर में एक गोल किया। साथी खिलाड़ी जयवीरसिंह गोहिल ने दूसरे चक्कर में लगातार चार गोल कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया, परन्तु तीसरे व चौथे चक्कर में बालसमंद टीम कोई भी गोल नहीं कर पायी। टीम के अम्पायर अंगद कलान व निखिलेन्द्र सिंह राठौड़, रैफरी इन्द्रजीत सिंह नाथावत व कॉमेंट्री अंकुर मिश्रा ने की।

मैच के दौरान ये थे उपस्थित

मैच के दौरान मेजर जनरल (से.नि.) शेरसिंह, ब्रिगेडियर शक्तिसिंह, उम्मेद भवन पैलेस होटल के जनरल मैनेजर मनु शर्मा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह झालामण्ड, कर्नल गिरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, हर्षवर्धन सिंह भांवरी व दिग्विजय सिंह भांवरी सहित अनेक देसी-विदेशी पोलो प्रेमी मैदान में उपस्थित थे।

गजसिंह ने पोलो प्रदर्शनी का अवलोकन किया

जोधपुर पोलो के मुख्य संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह ने आज गुरुवार को पोलो मैच देखने आने के दौरान वहां प्रदर्शित पोलो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में पोलो के शुरुआती दौर के खिलाड़ियों के फोटोग्राफ व पोलो से सम्बन्धित जानकारी प्रदर्शित की गई है। उन्होंने पोलो के इतिहास को दर्शाते विभिन्न प्रदर्शित चित्रों को देखा और प्रदर्शनी की सराहना की। पोलो के इतिहास को दर्शाते लगभग 25 फोटो को प्रदर्शित किया गया है जिसमें जोधपुर से जुड़े हुए पोलो खिलाड़ियों के फोटो भी शामिल थे । पोलो सीजन में इनका सराहनीय सहयोग

25वें जोधपुर पोलो सीजन में जोधपुर पोलो के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत, एक्जीक्विटीव ऑफिसर राघवेन्द्रसिंह, ऑफिस इंचार्ज अनिल कुमार, उम्मेद भवन पैलेस हाउस होल्ड से जसवन्त सिंह राठौड़, प्रमोद सिंह, अमित शाह व पवन अपनी बेहतरीन सेवाऐं दे रहे हैं। टूर्नामेंट में आज खेले जाएंगे दो मैच

शुक्रवार 6 दिसम्बर को उम्मेद भवन पैलेस कप (4 गोल) टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 2.30 बजे पूल ‘बी‘ में मेयो कॉलेज व बालसमंद के बीच व दूसरा मैच पूल ‘ए‘ में महरानगढ़ व उम्मेद भवन पैलेस टीमों के बीच दोपहर 3.30 बजे खेला जायेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!