NATIONAL NEWS

उ.प. रेलवे बीकानेर::दोहरीकरण कार्य प्रगति पर दोहरीकरण कार्य के लिये नॉन इण्टरलॉकिग ब्लॉक-गाड़ियॉ रहेगी प्रभावित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर मण्डल के मेडता रोड-डेगाना रेलखण्ड पर मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है जिसके कारण मेडता रोड-डेगाना स्टेशनों के मध्य नॉन इण्टरलॉकिग कार्य दिनांक 26.11.21 से 05.01.22 तक किया जायेगा, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें रद्द/ आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाऐं
क्र. सं.गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक प्रारम्भिक स्टेशन से रद्दीकरण की दिनांक रद्द फेरे

  1. 22464 बीकानेर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक 21.12.21 को (01 ट्रिप)
  2. 14812 दिल्ली सराय -सीकर द्वि-साप्ताहिक 24.12.21 को (01 ट्रिप)
  3. 14811 सीकर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक 24.12.21 को (01 ट्रिप)
  4. 22463 दिल्ली सराय-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक 24.12.21 को (01 ट्रिप)
  5. 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन 23.12.21 से 29.12.21 तक (07 ट्रिप)
  6. 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन 24.12.21 से 30.12.21 तक (07 ट्रिप)
    आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
    क्र सं गाडी संख्या स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी प्रारम्भिक स्टेषन से आंषिक रद्द की दिनांक आंषिक रद्द फेरे
    .
  7. 14891, जोधपुर-हिसार प्रतिदिन जोधपुर-डेगाना 14.12.21 से 31.12.21 तक (18 ट्रिप)
  8. 14892, हिसार-जोधपुर प्रतिदिन डेगाना-जोधपुर 14.12.21 से 31.12.21 तक (18 ट्रिप)
  9. 19719, जयपुर-सूरतगढ प्रतिदिन जयपुर-बीकानेर 18.12.21 से 31.12.21 तक (14 ट्रिप)
  10. 19720, सूरतगढ-जयपुर प्रतिदिन बीकानेर-जयपुर 17.12.21 से 30.12.21 तक (14 ट्रिप)
    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
    क्र.सं.गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक परिवर्तित मार्ग दिनांक (प्रारम्भिक स्टेषन से) फेरे
  11. 22463 दिल्ली सराय-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर 26.12.21 को (01 ट्रिप)
  12. 22464 बीकानेर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर 25.12.21 को (01 ट्रिप)
  13. 12467 जैसलमेर-जयपुर प्रतिदिन बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर 18.12.21 से 31.12.21 तक (14 ट्रिप)
  14. 12468 जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर 18.12.21 से 31.12.21 तक (14 ट्रिप)
  15. 12495 बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर 16.12.21 व 23.12.21 को (02 ट्रिप)
  16. 12496 कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर 17.12.21 व 24.12.21 को (02 ट्रिप)
  17. 22981 कोटा-श्रीगंगानगर (सप्ताह में 04 दिन) जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर 20.12.21 से 28.12.21 तक (06 ट्रिप)
  18. 22982 श्रीगंगानगर-कोटा (सप्ताह में 04 दिन) बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर 19.12.21 से 30.12.21 तक (07 ट्रिप)
  19. 22997 झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर त्रि-साप्ताहिक जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर 19.12.21 से 30.12.21 तक (06 ट्रिप)
  20. 22998 श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी त्रि-साप्ताहिक बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर 21.12.21 से 29.12.21 तक (05 ट्रिप)
  21. 22631 मदुरै-बीकानेर साप्ताहिक जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ 23.12.21 को (01 ट्रिप)
  22. 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक रतनगढ-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर 19.12.21 को (01 ट्रिप)
  23. 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ 22.12.21 को (01 ट्रिप)
  24. 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ 23.12.21 को (01 ट्रिप)
  25. 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक रतनगढ-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर 26.12.21 को (01 ट्रिप)
  26. 22307 हावडा-बीकानेर त्रि-साप्ताहिक जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ 20.12.21 से 24.12.21 तक (03 ट्रिप)
  27. 22308 बीकानेर-हावडा त्रि-साप्ताहिक रतनगढ-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर 22.12.21 व 25.12.21 को (02 ट्रिप)
  28. 14887 ऋषिकेष-बाडमेर प्रतिदिन बीकानेर-फलौदी-जोधपुर 18.12.21 से 29.12.21 तक (12 ट्रिप)
  29. 14888 बाडमेर-ऋषिकेष प्रतिदिन जोधपुर-फलौदी-बीकानेर 19.12.21 से 30.12.21 तक (12 ट्रिप)
  30. 15633 बीकानेर-गुवाहाटी साप्ताहिक रतनगढ-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर 22.12.21 को (01 ट्रिप)
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!