NATIONAL NEWS

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने एक साथ किया 46 डामर सड़कों का लोकार्पण , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तीन नए वार्डों की दी सौगत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 24 जून । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की 46 नवीनीकृत डामर सड़कों का लोकार्पण किया।
कोलायत मुख्यालय पर स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित लोकार्पण समारोह में ऊर्जा मंत्री ने 85 करोड़ रुपए की लागत से बनी 350 किलोमीटर लंबी सड़कों का लोकार्पण किया। इनके अलावा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएमएफटी मद से 50 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित 3 हाॅल (जच्चा बच्चा वार्ड) का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर भाटी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 85 लाख रुपए की लागत से एक लैब का निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य भी जल्दी आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े 4 सालों में एक हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य हुए हैं। विकास के इतने काम हुए हैं, जितने पिछले 70 सालों में नहीं हुए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सात राजकीय महाविद्यालय, एक आई टी आई, उप जिला अस्पताल और ट्रोमा सेन्टर खुला है। उप जिला अस्पताल की भूमि चिन्हित हो चुकी और शीघ्र ही इसका भवन बनेगा। मण्डी स्वीकृत हुई है। सड़कों का जाल बिछा दिया है। उन्होंने बताया कि 242 करोड़ रुपए की लागत से 314 किलोमीटर डामर सड़कों का कार्य शीघ्र होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगभग एक हजार किलोमीटर नॉन पेचेबल सड़कें थी, जिनमें से 800 किलोमीटर का काम करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि टेचरी फांटा से मड़ फांटा तक की सड़क स्वीकृत हो चुकी है। इस रोड का कार्य शीघ्र शुरू होगा। आने वाले समय में कोलायत में विकास की दृष्टि से बड़े पैमाने पर परिवर्तन देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा, उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा, पेयजल व सड़क के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए, जो पहले कभी नहीं हुए। हदां में 132 केवी जीएसएस का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके पूरा होने पर वोल्टेज में सुधार होगा और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023 के विकास कार्य होने शेष हैं। स्वीकृत कार्य पूर्ण होने के बाद कोलायत विकास के मामले अग्रणी विधानसभा क्षेत्र की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कपिल सरोवर के विकास व सौन्दर्यकरण की डीपीआर बन चुकी है। बीस करोड़ रुपए की लागत से इसका स्वरूप निखरेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन हाॅल लोकार्पित
ऊर्जा मंत्री भाटी ने यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएमएफटी मद से नव निर्मित तीन हॉल का उद्घाटन किया। इन हाॅल पर 50 लाख रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए इन हाॅल (वार्ड) के सामने खाली स्थान पर व्यवस्था करने की बात कही। वार्ड का निरीक्षण किया और रोगियों से उपचार व दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता मुकेश गुप्ता ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में बनी सड़कों, भवन निर्माण और भावी कार्यों की जानकारी दी। समारोह में झंवर लाल सेठिया, नरेगा लोकपाल किशोर सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, जिला परिषद सदस्य मदनलाल चौहान, पूर्व सरपंच नोखड़ा रूपाराम मेघवाल ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, शिक्षा उच्च शिक्षा, सड़क, पानी-बिजली चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार, विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, पूर्व प्रधान कोलायत लालाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेदर, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग संजय चौधरी, बीठनोक सरपंच आसू सिंह अतिथि के रूप में मौजूद थे। संचालन मनीराम सेन ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!