अलवर। एएनजी क्लासिक मोटर्स ग्रुप एवं रोटेरी क्लब ने संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 81 यूनिट रक्तदान हुआ।
आज सुबह 10:30 बजे क्लासिक मोटर्स दिल्ली रोड पर नगीना प्लाजा के परिसर में आयोजित किया गया।
एएनजी क्लासिक मोटर्स ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय श्री अमरनाथ गुप्ता जी एवं स्वर्गीय श्रीमती प्रियंवदा गुप्ता जी की पुण्य स्मृति में एवम् रोटरी क्लब ऑफ़ अलवर के हर माह के रक्तदान शिविर 7 का साथ में स्वैच्छिक रक्तदान आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम रोटेरी क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंघल, मनीषा जैन, रोटरी क्लब के सदस्य डॉक्टर सुशील जैन, एवं एएनजी क्लासिक ग्रुप के चेयरपर्सन संजीव गुप्ता, अल्का गुप्ता, पुनीत गुप्ता, गौरव गुप्ता के साथ क्लब के आगामी अध्यक्ष दीपक कट्टा, रोट. आशीष जैन प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अशोक खंडेलवाल आदि सर्वप्रथम मंत्रोचार एवम मंगलाचरण किया इसके बाद दीप प्रज्वलन किया करके स्वर्गीय श्री अमरनाथ गुप्ता जी एवं स्वर्गीय श्रीमती प्रियंवदा गुप्ता जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 81 यूनिट का लक्ष्य रखा हासिल किया गया,जिसमें एएनजी क्लासिक मोटर्स, क्लासिक ऑटो कॉर्प, अमरनाथ गुप्ता पेट्रोल पंप एवं अमरनाथ गुप्ता एंड सन (वैल्वोलाइन) के सदस्यों ने एवम् रोटेरियन क्लब की ओर से आए रक्तवीरों ने भी रक्तदान शिविर स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान करते हुए आज के लक्ष्य को पूर्ण किया।
रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंघल, एजी सुरेश गोयल, क्लब सचिव नीलू जैन, क्लब उपाध्यक्ष मनीषा जैन जयंती, अनील जैन, रोट.अशोक जैन (जयंती ग्रुप) रोट.एम एम खंडेलवाल, आगामी अध्यक्ष दीपक कट्टा, कोष अध्यक्ष बबीता खंडेलवाल, रोटेरियन डॉक्टर राकेश गुप्ता, डॉक्टर अंकित जैन, जितेंद्र खुराना, अशीष खंडेलवाल, आशीष जैन, ऋषि मित्तल, निर्मल रुस्तगी , आशुतोष शर्मा, संगीता हीरावत, राजेश जैन, अशोक खंडेलवाल, नरेश गोयल, एवम् रजत जैन, अमृता हीरावत, शैलेश शर्मा, मानवेंद्र, मयंक कटारिया एवं एएनजी क्लासिक ग्रुप के अमित शर्मा, दीपेंद्र तिवारी, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, प्रमोद कुमार शर्मा, अनिल गुप्ता, निखिल शर्मा, मणी शिवदास, सुबे सिंह तथा रोटरी ब्लड सेंटर के डॉक्टर स्टॉफ ने ब्लड डोनेशन कैंप में कुशालता पूर्वक ब्लड डोनेशन कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में व्यवस्था बनाकर रखी। कार्यक्रम के अंत में बड़ी संख्या में पधारे रोटेरियन का धन्यवाद देते हुए रोट संजीव गुप्ता
चेयरमैन एएनजी क्लासिक ग्रुप, अलवर ने आज के इस सफल कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने के लिए आभार व्यक्त किया।
Add Comment