

बीकानेर। ऑल इंडिया टेरेरिस्ट फ्रंट के मुखिया एमएस बिट्टा आज बीकानेर के दौरे पर रहे।पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री रहे एमएस बिट्ठा ने आज सीमा चौकी पर सांचू मंदिर का भी दौरा किया।इस दौरान बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के डी आई जी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ भी साथ रहे। सीमा जन कल्याण समिति राजस्थान के कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात आयोजित पत्रकार वार्ता में एम एस बिट्टा ने कहा कि भारत से धारा 370 को हटाना नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक फैसला था।” एक तिरंगा ,एक संविधान तथा एक राष्ट्रगान” के तले ही देश सुरक्षित है। यदि धारा 370 को नहीं हटाया जाता तो वर्तमान अफगानिस्तान वाली स्थितियों में इसे हटाना संभव नहीं था। आज पूरी दुनिया को आतंकवाद के विरुद्ध इस युद्ध में एक होना होगा। अन्यथा एक बार फिर से अफगानिस्तान विश्व में आतंकवाद की फैक्ट्री के रूप में स्थापित हो जाएगा। कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भारत की सीमाएं पूर्णतया मजबूत है तथा किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना तथा सीमा सुरक्षा बल सीमा पर जन कल्याणकारी कार्य कर रहा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए कार्य करने वाले इन सिपाहियों के प्रति पूरा हिंदुस्तान हृदय से कृतज्ञ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल को राजनीति से ऊपर उठकर देश की एकजुटता और सीमाओं की सुरक्षा के महत्व को समझना होगा। उन्होंने आम जन से अपील की कि आज भारत के प्रत्येक व्यक्ति को सीमा सुरक्षा जन कल्याण समिति के माध्यम से देश सेवा से जुड़ना चाहिए। भारत की युवा पीढ़ी के लिए अत्यावश्यक है कि वो देश की एकता और अखंडता का महत्व समझे तथा सैन्य बल की हौसला अफजाई करें।
Add Comment