बीकानेर। एग्रीकल्चरल कॉलेज के पीछे रेलवे ट्रेक के पास ट्रेन से गिरने पर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ।
सूचना पर बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे असहाय सेवा संस्थान के मो.जुनैद खान व खिदमतगार खादिम के शोएब भाई अपनी एम्बुलेंस लेके मौके पर पहुंचे और शव को एम्बुलेंस से पी बी एम ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया।
जिसमे सहयोगी- हाजी जाकिर ,हाजी नसीम,ताहिर हुसैन,अब्दुल सत्तार, रमज़ान, राजकुमार खडगावत आदि रहे।
पुलिस द्वारा इसकी शिनाख्त सुरेश s/o मुरारीलाल बताया जा रहा है ये विजय नगर निवासी है ।
Add Comment