NATIONAL NEWS

एडीटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल, बीकानेर परिवार ने नृत्य,गीत और धमाल के साथ मनाया तीज महोत्सव

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 10 अगस्त। सावन का महीना और 9 अगस्त की संध्या पत्रकारों के परिवार की महिलाओं के लिए सुनहरी यादों के रूप संजोने वाली बनकर बीती।
होटल वृंदावन रिजेन्सी का सभागार इन पत्रकार परिवार की महिलाओं के लिए ना केवल मनोरंजन की संध्या के रूप याद रखा जायेगा बल्कि नये दोस्तों से मिलना, उनके काम के बारे में जानना, जीवन के अनुभव साझा करना और इस एक दिवसीय दोस्ती को स्थायित्व देने के लिए एक दुसरे के नम्बर अपने मोबाइल में सेव करने के भी पल भी समेटे हुई थी।
ये सध्यां थी एडीटर एसोसिएशन आॅफ न्यूज पोर्टल, बीकानेर के सदस्यों की ‘अद्र्धांगिनीयों और विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य कर रही महिलओं के लिए आयोजित बीकानेर सावन तीज महोत्सव की।
सायं 4 बजे शुरू हुआ बीकानेर तीज महोत्सव लगातर 9 बजे तक अनवरत चलता रहा जो स्नेह भोज पर ही जाकर समाप्त हुआ।
आमंत्रित अतिथियों द्वारा भगवान गणेश के दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।
संगठन के अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए सभी पत्रकारों का सपत्निक परिचय दिया। मनोरंजन की दृष्टिकोण से डिजायन किये इस परिचय के दौरान ही व्यंग्यात्मक अठखेलियां शुरूआत हो गई जिससे माहौल एकदम चिर परिचित और पारिवारिक रूप लेने लग गया। अब तक एक दूसरे से अंजान महिलाऐं आपस मे सहज हो गई थी और आने वाले दो घंटों के कार्यक्रम मे खूब धमाल मस्ती का सूुरूर चढ़ने लगा था।
मंच के माध्यम से पत्रकार परिवारों के परिचय के साथ ही सपरिवार पधारे हुए आमंत्रित अतिथियों व प्रायोजकों का भी परिचय दिया गया।
परिचय की श्राृंखला के बाद कार्यक्रम की एंकर नीलम ने कार्यक्रम का फाॅरमेट साझा करते हुए गीत-संगीत तथा संस्मरण, तीज की जानकारी हेतु प्रतिभागियों को बुलाना शुरू क दिया।
रेखा आचार्य ने संस्कृत भक्ति गीत रचना ‘ऐ गिरी नन्दन’ गीत गाकर शुभारम्भ किया तो संगीत विशारद् सरिता व्यास ने सावन का विरह गीत गाकर समा बांधना शुरू कर दिया।
कई महिलाओं ने तीज के महत्व की कहानीयां साझा की तो सुनीता मोदी द्वारा महिलाओं द्वारा किये जाने वाले सोलह श्राृंगार के बारे सवाल पूछ कर नारी की परम्परागत सौन्दर्य साधनों पर ध्यान आकृष्ट करवाया।
बालिका सिद्धी ने ‘नैनो वाले ने छेड़ा मन का प्याला, छलकाई मधुशाला’ गीत पर धमाकेदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों मे जोश भर दिया और इस तरह लगातार गीत नृत्य, तीज के संस्मरण की प्रस्तुतियां चलती रही है।
ममता पुरोहित ने सावन मे विरह के गीतों की महत्ता को आज भी प्रासंगिक मानते हुए अपने पति की काम के सिलसिले में व्यस्तता के कारण दिन भर मे बाहर रहने की व्यथा को भी अपने शब्दों मे बयां कर दिया।
आयोजन के दौरान समाजसेवी लक्ष्मण मोदी ने भी हंसी के पलो को बढ़ाते हुए कुछ व्यंग्य बाण फेंके ।
कार्यक्रम के मध्यान में एंकर नीलम ने सभी वरिष्ठ महिलाओं सहित बालिकाओं को बाॅलिवुड के फैशन गीतों पर केट वाॅक करवाई। दो तीन राउंड मे हुई इस एक्टिवीटी का सभी महिलाओं ने जमकर आनन्द उठाया तो आमंत्रित अतिथियों ने जजेज के रूप मे सभी को कन्टेस्टेट को रूप मे प्रस्तुति, अंदाज अदायगी और चाल के आधार पर नम्बर देकर मनोरंजन के पलो में इजाफा कर दिया।
परिवार सद्श्य पल मे एक और इजाफा हुआ जब रणविजय आचार्य के जन्मदिन का केक काटकर सबने आर्शीवाद दिया।
केटवाॅक का लुत्फ श्राोताओं के रूप में जहां बच्चों ने हुटिंग करते हुए उठाया वही पत्रकार भी अपने परिवार को खुश देखकर संगठन की महत्ता को समझ रहा था।
मनोरंजन के पलों के बीच घड़ी आई ढेर सारे उपहारों की तो राजीव जोशी, राम रतन मोदी, दिलीप गुप्ता, राजेश रतन व्यास, योगेश खत्री, राहुल मारवाह के संयोजन मे सभी पत्रकारों को सपत्निक मंच पर आंमत्रित करते हुए उपहार प्रयोजकत्र्ता के घरों से आई प्रतिनिधि महिलाओं ने ‘अद्र्धागिनियों को देने शुरू किये। उपहारो मे जहां रितेश एण्ड कम्पनी, लोट्स कम्पनी, रूपजी, डर्मा वैदिक, पेरिस बेनी सेलोन, धनलक्षमी सिक्योरीटिज, माँ अन्नपुर्णा मेडिकल स्टोर, कला क्रियेशन, सिद्धी विनायक एन्टरप्राइजेज, भीखाराम चांदमल, ऊषा एन्टरप्राइजेज, रोटरी राॅयल्स, अग्रवाल केटर्स, के उत्पादों की श्राृंखला शामिल थी तो कुछ सेवा प्रदाताओंके कुपन भी शामिल थे।
पुर्णतया पारिवारिक माहौल में व्यस्त समय के पेशे पत्रकारिता के परिवारों के ऐसा मिलन सबको आनन्दित कर गया और ऐसे आयोजन और होने के हसरतों मे इजाफा कर गया।
कुल मिलाकर यह आयेाजन बीकानेर के पत्रकार वर्ग के लिए अनुठा प्रयास साबित हुआ जो परिवार की खुशियों के लिए था, जो बीकानेर जैसे परम्पराओं के शहर मे भी बहुत कम देखने को मिलता है।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से सहयोगी इन अतिथियों ने की कार्यक्रम में शिरकत

लोटस डेयरी से मोनिका किशन मोदी, रितेश एंड कम्पनी से सुनीता लक्ष्मण मोदी, भीखाराम चांदमल से ज्ञान गोस्वामी, रोटरी राॅयल्स से रोटे नेहा – विनोद माली, माँ अन्नपूर्णा मेडिकल से किशन जोशी, पांचीलाल जोशी, कला क्रिएशन से बीना- प्रदीप गांधी, सिद्धि विनायक एंटरप्राइजेज से प्रदीप गांधी, आयुर्वेदाचार्य डाॅ. प्रीति गुप्ता, ऊषा एंटरप्राइजेज से अभिषेक गुप्ता एवं उषा गुप्ता ने कार्यक्रम में शिरकत की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!