NATIONAL NEWS

एनसीआइबी के पदाधिकारियों का किया स्वागत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 3 मार्च मानव अधिकार सुरक्षा संघ की महिला संभाग प्रभारी उषा कंवर अपने कार्यालय बोथरा कांप्लेक्स में किया भव्य स्वागत जिसमें सुरेश शुक्ला एनसीआइबी के जनरल डायरेक्टर , अंकित शर्मा स्टेट डायरेक्टर , कन्हैयालाल असिस्टेंट डायरेक्टर , संपत जिला डायरेक्टर चूरु को माला पहनाकर स्वागत किया । मानवाधिकार संस्था के सभी पदाधिकारियों ने एनसीआइबी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया ।

एनसीआइबी के जनरल डायरेक्टर सुरेश शुक्ला ने अपनी संस्था के बारे में बताया कि यह संस्था सन 2012 से काम कर रही है । अभी तक संस्था ने 15000 कैश पर काम किया है । यह अन्य गतिविधियां भी करती रहती है । संस्था पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करती है । यह पूरे देश में अपराध की रोकथाम का काम करती है। यह संस्था सरकार की नियमों में काम करती है। सभी पदाधिकारियों को हमारी संस्था ट्रेनिंग भी देती है। जिससे अपने जिले की अपराधिक रोकथाम को कम कर सकें ।

एनसीआइबी के अंकित शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था सरकारी एजेंसी के साथ मिलकर काम करती है। यह न्याय प्रक्रिया को छोड़कर सभी प्रकार की गतिविधियों को भागीदारी निभाती है।

सोशल क्राइम डिवीजन एरिया ऑफिसर उषा कंवर ने बताया कि एनसीआइबी एक सामाजिक संस्था है। जो बाल अपराध ,महिला अपराध आदि केस में अपना सहयोग प्रधान करती है। बीकानेर की पावन धरती पर हम मिलकर अपराध की रोकथाम का संस्था प्रयास करती रहती है।
इस अवसर पर जय सिंह मानवाधिकार सुरक्षा संघर्ष ग्रमीण जिला अध्ययक्ष ने अतिथि व गणमान्य व्यक्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित विजय कुमार जिला अध्यक्ष मानव अधिकार सुरक्षा संघ, जय सिंह मानवाधिकार सुरक्षा संघर्ष ग्रमीण जिला अध्ययक्ष ,देवराज पूर्व पार्षद, तिलोक जी भारतीय जनता मजदूर संघ जिला अध्यक्ष, संध्या दिवेदी महिला तहसील अध्यक्ष, संतोष जी मानवाधिकार सुरक्षा संघर्ष महिला प्रकोष्ठ सदस्य आदि लोग शामिल हुए। ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!