बीकानेर। तकनिकी शिक्षा में क्रांति लाने में प्रयासरत एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट समय – समय पर युवाओं के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन करता है | हाल ही में हुए सेमिनार में पिछले 18 वर्षों से सॉफ्टवेर इंडस्ट्री में बतौर डिजाईन इंजिनियर काम कर रहे जीतेन्द्र व्यास को आमंत्रित किया गया |
जीतेन्द्र व्यास ने छात्रों को सॉफ्टवेर डेवलपमेंट के क्षेत्र में डिजाईन इंजीनियरिंग किस तरह से काम कर रही है एवं इसका व्यावसायिक उपयोग क्या है के सन्दर्भ में जानकारी दी | छात्र सनी कच्छावा के प्रश्न के उत्तर में बताया में श्री व्यास ने बताया की सॉफ्टवेर इंडस्ट्री में जो भी सॉफ्टवेर बनते हैं उनकी सफलता में डिजाईन की बहुत ही अहम् भूमिका होती है facebook, whatsapp, अमेज़न, फ्लिप्कार्ट आदि इसके बड़े उदाहरण हैं, सही डिजाईन के बिना सॉफ्टवेर को उपयोग करना काफी कठिन है इसलिए डिजाईन बनाते समय काफी रिसर्च एवं एनालिसिस किया जाता है |
देश की प्रमुख ए.बी. टेस्टिंग सॉफ्टवेर बनाने वाली कंपनी विन्गिफाई में बतौर डिजाईन इंजिनियर काम कर रहे श्री व्यास ने बताया की डिजाईन एक बहुत बड़ा विषय है और इसे सीखने के लिए छात्रों को क्रिटिकल थिंकिंग डेवलपमेंट एवं रिसर्च एंड एनालिसिस माइंडसेट डेवेलोप करना चाहिए, जिसके लिए एन्ग्रामर्स से बेहतर संस्थान बीकानेर में नहीं है |
गौरतलब है की एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट ने काफी रिसर्च एवं अनुभव के साथ यूजर एक्सपीरियंस डिजाईन का कोर्स युवाओं के लिए जारी किया है जिसे लेकर बीकानेर शहर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है |
Add Comment