बीकानेर। एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में चल रहे स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह में आज डॉ बलबीर नेहरा इंटरवेंशनल रेडियोलाजिस्ट और डॉ अमित सेठिया ऑर्थोपेडिक्स सर्जन ने मरीजों के साथ स्वास्थ्य पे चर्चा की। डॉ सेठिया ने बताया की घुटनो और कमर के दर्द के मरीजों को कुछ चीजों की सावधानी बरतनी चाइये जैसे जमीन पे पालकी लगा कर न बैठे तथा उकड़ू नहीं बैठे, किसी कुर्सी या स्टूल पर बैठ कर अपना काम करे। तकलीफ ज्यादा हो तो ऑर्थोपेडिक्स डॉ को दिखा कर उसकी सलाह ले। हड्डियों और मसल्स को मजबूत करने के लिए दूध, दही, पनीर,चना, मोठ, सोयाबीन का अधिक सेवन करने से बोन्स एवं मसल्स मजबूत रहेंगे।
डॉ नेहरा ने बताया की इंटरवेंशनल रेडियोलोजी से बिना किसी ऑपरेशन के इलाज कर रहे है जैसे वैन्स और वेसेल्स में किसी प्रकार की रुकावट को दूर किया जा सकता है। वेरीकोस वैन्स इसमें मुख्य समस्या है यह पुरुषो की अपेक्षा महिलाओं में अधिक पायी जाती है। ।
वेरिकोस वैन्स की समस्या ज्यादा देर तक खड़े रहने से पैरो में दर्द,भारीपन, पैरो के रंग का चेंज होना या कोई घाव जो लम्बे समय से ठीक नहीं हो रहा यह सब वेरिकोस वेन्स के लक्षण है तथा कैंसर के मरीजों का भी इंटरवेंशनल रेडियोलोजी से बिना किसी ऑपरेशन के इलाज किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रेम खंडेलवाल, श्री अशोक बंसल सचिव लायंस क्लब, श्रीमती मधु खत्री रीजनल चेयरमैन लायंस क्लब, श्री किशन सोमानी उपस्थित रहे। हॉस्पिटल की डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ गुरजीत कौर ने सभी को हॉस्पिटल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी एवं सेंटर हेड डॉ मेजर राजेश्वर भाटी ने बताया की इस शिविर में निःशुल्क जांचे बी पी शुगर ईसीजी लिपिड प्रोफाइल सीबीसी आदि की गयी।
एपेक्स हॉस्पिटल के सेल्स हेड नवीन मुदगल, सलीम चिश्ती, योगेश पंवार, मोहम्मद अनीस आदि उपस्थित रहे।
Add Comment