बीकानेर, 2 सितंबर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब संवाद सोमवार प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहेंगे। निर्वाचन कार्यालय द्वारा ईवीएम वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली से भी रूबरू करवाया जाएगा और मॉक पोल भी करवाया जाएगा। इसके बाद छात्राएं आगामी चुनावों में शत प्रतिशत मतदान की शपथ लेंगी।
Add Comment