NATIONAL NEWS

एयरपोर्ट पर तस्करी कर आए सोने की लूटने वाले थे:6 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पर 10 से ज्यादा मामले दर्ज

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एयरपोर्ट पर तस्करी कर आए सोने की लूटने वाले थे:6 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पर 10 से ज्यादा मामले दर्ज

जयपुर

जयपुर में पुलिस ने रविवार को छह संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों से जयपुर में रुकने और वाहनों के कागजात मांगे तो नहीं मिले। इस पर पुलिस ने दो वाहनों को जब्त कर सभी युवकों को प्रताप नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया- जिला जयपुर पूर्व में संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी व उनकी धरपकड़ करने के लिए थाना पुलिस से लेकर अधिकारियों को आदेश दिए हुए हैं। इस पर पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों में संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू की। रविवार सुबह कोचिंग हब के सामने चाय की थड़ी पर बैठे 6 संदिग्ध व्यक्तियों से पहचान पूछी गई। आरोपियों ने गलत जानकारी दी। इस पर उनके दो वाहनों के कागज मांगे। वह भी उनके पास नहीं थे। इस पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को 207 एमवी एक्ट में कार को सीज की।

इन को किया संदिग्ध मिलने पर गिरफ्तार

पुलिस ने विकास कुमार (24)पुत्र भंवरलाल जाति जाट निवासी थलिया फतेहपुर सीकर, नागेश कुमार(22) पुत्र दिलीप कुमार मीणा निवासी ग्राम नयावास थाना कोतवाली जिला नीम का थाना, गोविन्द पारीक (24)पुत्र रतनलाल पारीक जाति ब्राह्मण निवासी चक गोपीनाथपुर पुलिस थाना दातारामगढ जिला सीकर, राहुल(23) पुत्र महेश जाति जाट निवासी नरोदडा तहसील लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर, मनोज कुमार उर्फ रोमी (20) पुत्र नवरंग लाल जाति मेघवाल निवासी-ग्राम-कादिया तहसील रतनगढ़ जिला चुरू हाल विनायक रैजीडेंस, फ्लेट नम्बर 01, मानसरोवर जयपुर और मनोज कुमार उर्फ राजा (23)पुत्र भंवरलाल जाति जाट निवासी- धेथलिया फतेहपुर सीकर थाना सदर फतेहपुर सीकर को गिरफ्तार किया।

सोना लूटने की फिराक में थे

गिरफ्तार विकास कुमार के खिलाफ करीब 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। इन लोगों से पूछताछ की गई तो बताया कि ये जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए जा रहे सोने को लूटने की फिराक में थे। इन बदमाशों ने अपने साथ लाए गए वाहनों की एक डिजीट पर टेप चिपका कर छुपा रखा था। ताकि घटना के बाद वाहनों के सही नम्बर पता नहीं चल सके। मनोज कुमार उर्फ रोमी पुलिस थाना फतेहपुर जिला सीकर से अपहरण के मामले में वांछित चल रहा है, जिसको पुलिस थाना फतेहपुर जिला सीकर को सुपुर्द किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!