DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

एयरपोर्ट पर भी खतरा… हूतियों से बढ़ता संघर्ष क्या इजरायल के सामने खड़ी करेगा नई मुश्किल, रिपोर्ट ने चेताया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


एयरपोर्ट पर भी खतरा… हूतियों से बढ़ता संघर्ष क्या इजरायल के सामने खड़ी करेगा नई मुश्किल, रिपोर्ट ने चेताया

इजरायल ने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ हमले तेज करने का ऐलान किया है। इजरायल के पीएम, रक्षा मंत्री और दूसरे नेताओं ने इस बाबत आक्रामक बयान दिए हैं। आईडीएफ यमन में अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर अधिक हमले करेगी। पिछले कुछ दिनों से यमन में हमले बढ़े हैं।

हाइलाइट्स

  • इजरायल का हूती विद्रोहियों के खिलाफ अभियान
  • हूतियों पर दबाव बढ़ाने के लिए हमले किए जा रहे हैं
  • इन हमलों से क्षेत्र में तनाव बढ़ने का खतरा पैदा हुआ है

तेल अवीव: इजरायल ने बीते कुछ दिनों में यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ हमले तेज किए हैं। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे भी यमन में अपना अभियान तेज करने का ऐलान किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के हूतियों के खिलाफ इस अभियान में हमले बढ़ाने के साथ खुफिया जानकारी इकट्ठा करना शामिल है। इजरायली वेबसाइट यरूशलम पोस्ट ने N12 की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि हूतियों के साथ संघर्ष में उलझना देश को मुश्किल में डाल सकता है। इस संघर्ष में इजरायल को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, यमन में हमले तेज करने से हूती भी इजरायल में अहम ठिकानों को निशाना बना सकते हैं। इसके बेन-गुरियन हवाई अड्डे पर हमला कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बाधित करने और यमन से इजरायल पर मिसाइल और ड्रेन के हमलों की संख्या बढ़ने जैसे संभावित परिणाम हो सकते हैं। यह रिपोर्ट यमन से इजरायल पर मिसाइल हमलों और आईडीएफ के यमन में एयर स्ट्राइक अभियान के बाद आई है।

इजरायल तेज करेगा यमन में हमले!

N12 की रिपोर्ट बताती है कि आईडीएफ यमन पर हमलों बढ़ाने की तैयारी कर रही है। हूती विद्रोहियों पर दबाव बढ़ाने के लिए किए गए ये हमले अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल के समन्वय से हो रहे हैं। साथ ही आईडीएफ ईरान में भी अभियान चलाने पर विचार कर रहा है। ऐसे में साफ है कि आईडीएफ के इन नए हमलों से क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है।

हूती विद्रोहियों और इजरायल के बीच संघर्ष बढ़ने से इजरायल की मुश्किल बढ़ेगी क्योंकि। हूती यमन में एक शक्तिशाली शिया विद्रोही समूह है। इस गुट का ईरान से करीबी रिश्ता है। हूतियों के पास मिसाइल और ड्रोन को बड़ा जखीरा है। ऐसे में हूती हमले बेन-गुरियन हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में व्यवधान खड़ा कर सकते हैं, जैसा हाल में देखा भी गया है। इसके अलावा यमन से इजरायल पर हमलों में बढ़ोतरी से दोनों देशों के बीच सीधा सैन्य टकराव हो सकता है।

इजरायल का मानना है कि हूती विद्रोही ईरान से हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। इसलिए वह यमन में हूती ठिकानों पर हमले कर रहे हैं। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने यमन के सना हवाई अड्डे पर भी हमला किया है। हूती से जुड़े मीडिया ने बताया कि अमेरिका और ब्रिटेन के जेट सना में ठिकानों पर हमला कर रहे थे। हूतियों की ओर से भी इजरायल पर मिसाइल दागी गई हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!