बीकानेर।संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया की अध्यक्षता में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए एस. पी. मेडिकल कॉलेज के सभागार में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित हुई, इस दौरान प्राचार्य एवं नियंत्रक एसपी मेडिकल कॉलेज तथा उपाध्यक्ष आरएमआरएस डॉक्टर गुंजन सोनी, सदस्य सचिव डॉ. गिरिश प्रभाकर, सदस्य डॉ. इंद्र पुरी, डॉ. दिनेश सोढ़ी, डॉ. अशोक कुमार, एडवोकेट हीरालाल हर्ष, डॉ. देवेन्द्र चौधरी, पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर पीके सैनी तथा अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर नवरंग लाल महावर, वित्तीय सलाहकार मीना सोनगरा आदि उपस्थित रहे।
मीटिंग के दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा की पीबीएम अस्पताल में आने वाले मरीजों को सुलभ एवम निःशुल्क उपचार उपलब्ध हो, स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो, इस दौरान संभागीय आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज के कुशल चिकित्सा प्रबंधन की तारीफ की।
इन कार्यों का हुआ अनुमोदन
13 लाख रूपये के मरम्मत एवं रख रखाव के कार्यों का अनुमोदन हुआ जिसमें ड्रेनेज, फायर फाइटिंग, एयर कंडिशनर, लिफ्ट, इलेक्ट्रिक, वाटर पंप हाऊस, सर्वर कक्ष आदि से जुड़े कार्य सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त सुपर स्पेशलिटी के अधीन आने वाले विभिन्न विभागों में दवाईयों तथा चिकित्सा उपकरणों की खरीद हेतु बैठक में कुल 45 लाख रू.़ राशि व्यय करने का अनुमोदन हुआ इसमें गेस्ट्रो एन्ट्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, पीडिया सर्जरी, गेस्ट्रोसर्जरी, रेडियोलॉजी, एनिसथिसिया एवं ऑपरेशन थियेटर, न्यूरोलॉजी, एन्डोक्रायानोलॉजी, तथा नेफ्रोलॉजी विभाग सम्मिलित है।
Add Comment