बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर की अकादमिक परिषद की 62वीं बैठक कुलपति डॉ. अरुण कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में प्रोफेसर ए. के. श्रीवास्तव, कुलपति, उत्तर प्रदेश दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा तथा प्रोफेसर एम. एस. गिल, पूर्व निदेशक, प्रसार निदेशालय, कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना ने वर्चुअल मोड पर जुड़े। बैठक में सभी निदेशकों अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों, वित्त नियंत्रक, बी .एल. सर्वा तथा ओएसडी इन्जी. विपिन लढा ने भाग लिया। बैठक में विद्यार्थियों के समूह इंश्योरेंस, सहायक प्राध्यापकों के कैरियर एडवांसमेंट हेतु यूजीसी रेगुलेशन 2018 को लागू करने, कृषि प्रबंधन संस्थान द्वारा कृषि आदान प्रबंधन पर 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स को पुन: संचालित करने, कृषि प्रबंधन में 3, 5 तथा 7 दिन के प्रबंधन विकास कार्यक्रम संचालित करने, खाद्य पोषण एवं आहारिका के पाठ्यक्रम आदि पर चर्चा सहित अध्ययन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा हुईं।
इससे पूर्व पूर्वाहन में डॉ. पी. एस.शेखावत, कृषि संकाय अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय बीकानेर की अध्यक्षता में कृषि संकाय की अध्ययन बोर्ड की बैठक कृषि महाविद्यालय बीकानेर में आयोजित की गई। बैठक में डॉ. सी. पी.सचान, पूर्व सेवानिवृत्ति प्राध्यापक, चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविधालय,कानपुर इसमें बाहरी सदस्य के रूप में उपस्थित रहे तथा चांदकोठी, मंडावा, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर के अधिष्ठाता एवं सभी विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।
Add Comment