NATIONAL NEWS

एसपीएमसी : प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने ली अधीक्षकों, विभागाध्यक्षों एवं नोडल ऑफिसर्स की समीक्षा बैठक

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

बीकानेर, 18 मार्च । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने मंगलवार को कॉलेज सभागार में प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल चिकत्सालय, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, जिला अस्पातल, गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल के अधीक्षकों, समस्त नवनियुक्त विभागाध्यक्षों तथा फ्लैगशिप योजनाओं के नोडल ऑफिसर्स की बैठक ली। इस बैठक में डॉ. सोनी ने आगामी वित्तीय वर्ष हेतु विभागों के अपग्रेडेशन, रिनोवेशन, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संबंध में प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्राचार्य डॉ. सोनी ने नवनियुक्त विभागाध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि प्राचार्य पद के पश्चात सबसे अधिक जिम्मेदारी वाले पद पर आपकी नियुक्ति हुई है, आपसे उम्मीद की जाती है कि सभी विभाग कॉलेज प्रशासन के साथ समन्वय और सहयोग से कार्य करेगें, यूजी और पीजी कक्षाओं के नियमित मुल्यांकन सहित चिकित्सा शिक्षा के मूल्यों को बनाए रखने की कोशिश करेगें और अपने उत्तरदायित्व को बखूबी निर्वहन करेगें।

समीक्षा बैठक में ये लिए निर्णय :

1.अस्पतालों की सुरक्षा/सफाई व्यवस्था हेतु सभी विभागाध्यक्ष सम्बन्धित विभाग के वार्ड्स का नियमित रूप से राउण्ड कर वार्ड में सेवा स्थिति यथा मानव संसाधन, शौचालयों की साफ-सफाई, चद्दर, पर्दे, बेड्स, बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण, दवाओं एवं जीवनरक्षक उपकरणों की क्रियाशीलता आदि का प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाना सुनिश्चित करें ।

2.समस्त विभागाध्यक्ष, सभी फैकल्टी, चिकित्सक, सीनियर रेजिडेन्ट, जूनियर रेजिडेन्ट आदि को बायोमेट्रिक उपस्थिति आवश्यक रूप से लगांवें यदि किसी की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम आती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

3.सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीन सभी चिकित्सकों, रेजिडेन्ट डॉक्टर्स को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक मरीजों का पंजीयन करवाया जाना सुनिश्चित करें साथ ही योजना के विभागीय नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी क्वेरी का उचित रूप से निस्तारण हो, इसके अलावा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के सकारात्मक परिणामों का अपने स्तर पर व्यापक प्राचार करने का प्रयास करें ताकी आम जन मानस तक इसके प्रति जागरूकता बढे।

4.समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि विभागीय कार्य के सरलीकरण तथा प्रतिदिन की सूचनाओं को आदान.प्रदान करने हेतु एक नोडल अधिकारी प्रत्येक विभाग से नियुक्त किया जाए।

5.यूजी एवं पीजी छात्रों की कक्षाओं में कम उपस्थिति को गंभीरता से लिया जाए साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कम उपस्थिति वाले छात्रों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

6.आईएचएमएस पोर्टल के माध्यम से मरीजों को जांच रिपोर्ट्स उपलब्ध करवाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही सभी मरीजों को ऑनलाइन रिपोर्ट्सि प्राप्त हो जाएंगी तब तक सभी विभागाध्यक्षों को मरीजों अथवा उनके परीजनों को जांच सैम्पल लेकर मेडिकल कॉलेज या लैब्स में ना भेजे अटेन्डेन्ट के साथ में भिजवाया जाना सुनिश्चित करावें।

ये रहे बैठक में उपस्थित :
अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अनीता पारीक, डॉ. एनएल महावर एवं डॉ. रेखा आचार्य पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार, एसएसबी अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन, वित्तीय सलाहकार राजेन्द्र खत्री, डॉ. तरूणा स्वामी, डॉ. दिनेश सोढ़ी, डॉ. विनोद छिंपा, डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. हरफूल बिश्नोई, डॉ. परमेन्द्र सिरोही, डॉ. पीके सैनी, डॉ. अरूण भारती, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. एलके कपिल सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं नोडल ऑफिसर्स समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!