दिनांक 7 जनवरी, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के पैथेलॉजी, बायोकैमेस्ट्रि तथा माइक्रोबायलॉजी विभाग की ओर रविवार 10 मार्च को कॉलेज ऑडिटोरियम में इंटीग्रेशन ऑफ क्लिनकल लेबोरेट्री थीम पर राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। बायोकैमेस्ट्रि विभाग की आचार्य तथा विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता वर्मा ने बताया कि इस आयोजन समिति के संरक्षक एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी है। इस आयोजन में देशभर से लगभग 200 पैथेलॉजिस्ट बायोकैमिस्ट तथा माइक्रोबायलॉजिस्ट भाग लेगें । इस दोरान पीजी छात्रों के रिसर्च पेपर पर भी चर्चा होगी।
इनका होगा व्याख्यान
गुजरात से डॉ. अमित माहेश्वरी, फरीदाबाद से डॉ. स्वाति, जयपुर से डॉ. योगेश गुप्ता तथा बीकानेर से डॉ. राजेन्द्र कुलहरी इस राष्ट्रीय सेमिनार में अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेगें।
ये रहेगी आयोजन समिति की टीम
प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी संरक्षक, डॉ. एसपी व्यास अध्यक्ष, डॉ. अंजली गुप्ता उपाध्यक्ष, डॉ़. अनिता वर्मा सचिव, डॉ. अभिषेक बिन्नानी वैज्ञानिक समिति प्रमुख तथा डॉ. ओमप्रकाश सिंह कोषाध्यक्ष होगें।
Add Comment