बीकानेर। एसीबी मामले में गंगाशहर सीआइ राणीदान उज्जवल, एएसआई जगदीश व कांस्टेबल राजाराम लाइन हाजिर।
एसीबी से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने जारी किए आदेश। पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा रीट नक़ल प्रकरण में जमानत छूटे आरोपी की शिकायत पर जयपुर एसीबी टीम कार्रवाई करने आई थी। एसीबी से रिपोर्ट मिली नहीं है। प्रथमदृष्ट्या मामले में थानाधिकारी राणीदान, एएसआई जगदीश व कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है।
Add Comment