बीकानेर। अपने साप्ताहिक सफ़ाई अभियान के लिए पहुँची टीम ऑवर फॉर नेशन तो देखा कि पार्क में शराब से बेसुध हुए लोग पड़े थे. उनकी हालत का अंदाज़ा इस बात से लग सकता है कि एक बेसुध पड़े व्यक्ति पर तो छिपकलियाँ घूम रही थी. टीम सदस्यों ने उन्हें उठा कर स्वच्छ जगह पर रखा और फिर सफ़ाई अभियान शुरू किया.
विवेकानंद ज़ी की प्रतिमा को स्वच्छ जल से धोया एवं पूरे पार्क की सफ़ाई की. इस खूबसूरत पार्क से प्रशासन की अनदेखी पर पीड़ा ज़ाहिर की.
आज शामिल होने वालों में CA सुधीश शर्मा, इंदर सिंह,बसंत, मोहम्मद हसन, ca वसीम राजा, भवानी सिंह राजपुरोहित, डॉ विशाल मलिक, राकेश गुजर, दीपा सिंह, वंदना शर्मा, अरुण चम, डॉ फारूक, शक्ति सिंह, राजू ड्रेसर, दिलीप गुप्ता थे.
Add Comment