करणी सेना अध्यक्ष को गोली मारने वाला सेना का जवान:छुट्टी लेकर हरियाणा गया, लॉरेंस गैंग के संपर्क में था; घटना को लेकर राजस्थान में विरोध
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में 5 दिसंबर को उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली है। इनमें एक शूटर मकराना का रोहित और दूसरा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी नितिन फौजी है। नितिन अभी सेना में है। उसी ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मारी थी।
बताया जा रहा है कि नितिन नवंबर में छुट्टी लेकर घर (महेंद्रगढ़) आया था। फिर वो चला गया। घरवालों को इसकी जानकारी नहीं थी कि नितिन कहां गया। जब गोगामेड़ी हत्याकांड का वीडियो आया तो परिवारवालों ने नितिन को पहचाना।
शूटर नितिन पंजाब की बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर संपत नेहरा के कॉन्टैक्ट में था। संपत नेहरा पर ही इस हत्याकांड की साजिश को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है। इसका पता चलने के बाद राजस्थान पुलिस ने हरियाणा में छापे मारे। साथ ही राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में भी घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाशी चल रही है।
उधर, इस हत्याकांड के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान बंद बुलाया है। इसको लेकर प्रदेशभर में बाजार बंद हैं। जयपुर शहर में चलने वाली लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद करवा दिया गया है। प्राइवेट स्कूलों ने भी बंद को समर्थन दिया है।
नवंबर में छुट्टी पर आया था नितिन फौजी
सूत्रों के मुताबिक, नितिन फौजी सेना में है और महेंद्रगढ़ जिले के गांव दोंगड़ा जाट का रहने वाला है। वह नवंबर में ही छुट्टी पर आया था। इसके बाद 9 नवंबर को वह अपने घर से गाड़ी ठीक कराने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। उसके बाद से ही उसका परिजन से भी कोई संपर्क नहीं हो पाया। नितिन का नाम सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में सामने आने के बाद पुलिस ने भी यहां दबिश दी है।
पंजाब पुलिस ने 7 महीने पहले भेजा था नेहरा का इनपुट
हरियाणा में रेड करने पहुंची पुलिस टीम से यह भी पता चला कि सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बारे में 10 महीने पहले इनपुट मिला था। पंजाब पुलिस ने यह इनपुट राजस्थान पुलिस को भेजा था। इसमें बताया गया था कि बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रच रहा है। पंजाब पुलिस ने यहां तक बताया था कि उसने हत्या के लिए एक AK-47 तक का इंतजाम कर लिया है।
फोटो मंगलवार रात मेट्रो मास हॉस्पिटल का है, जहां भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ धरने पर बैठे समर्थकों से मिलने पहुंचे थे।
DGP बोले- बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही
DGP उमेश मिश्रा ने बताया- राजस्थान पुलिस के घटना के बाद से एक्टिव हो गई है। बीकानेर सहित बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हरियाणा सहित पास के सभी राज्यों की पुलिस से बदमाशों को लेकर फीडबैक ले रही है। राजस्थान पुलिस ने यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी पुलिस के साथ बदमाशों की फोटो शेयर की है। हालांकि अभी तक बदमाशों के बारे में कोई लीड नहीं मिली है।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की छुट्टी रद्द कर बुलाया
डीजीपी ने घटना के बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को छुट्टी से वापस बुला लिया है। उन्हें फोन कर जयपुर आने के लिए कहा गया। दिनेश एमएन ने जयपुर पहुंचने के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। इधर, जयपुर कमिश्नरेट पुलिस समेत, एटीएस, एसओजी और सीआईडी की टीम भी बदमाशों की तलाश में जुटी है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मर दी।
बीकानेर और जयपुर जेल में चल रही पूछताछ
पुलिस के पास बदमाशों की फोटो के साथ आदतन अपराधियों से पूछताछ कर रही है। राजू ठेठ की हत्या करने वाले तीन बदमाशों से बीकानेर और एक बदमाश से जयपुर जेल में भी पुलिस इन शूटरों को लेकर पूछताछ कर रही है। जयपुर की एक टीम यूपी और हरियाणा की जेलों में बंद बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। जिन्होंने पूर्व में राजस्थान में वारदात की है।
रोहित गोदारा के गुर्गों से की जा रही पूछताछ
पुलिस राजस्थान की अलग-अलग जेलों में बंद रोहित गोदारा के गुर्गों से भी पूछताछ कर रही हैं। पुलिस को यकीन है कि इन बदमाशों के बारे में जेल से कोई ना कोई सुराग जरूर मिलेगा। हत्या, फिरौती, धमकी, रंगदारी के लिए जेल गए बदमाशों से इन शूटरों को लेकर पूछताछ की जा रही है। जयपुर जेल में बंद जी क्लब पर फायरिंग के आरोपी से भी पूछताछ जारी है। राजू ठेहट की हत्या में शामिल बदमाशों से भी पूछताछ की गई है।
जिम्मेदारी लेने वाले गोदारा ने नेहरा संग कई वारदातें की
इस हत्याकांड में एक और लिंक सामने आ रहा है। विदेश में बैठे जिस गैंग्स्टर रोहित गोदारा ने सुखदेव गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी ली, वह संपत नेहरा का साथी रह चुका है। विदेश भागने से पहले रोहित गोदारा ने संपत नेहरा के साथ मिलकर राजस्थान में कई वारदातें की थी। इससे पुलिस को शक है कि रोहित गोदारा के कहने पर संपत नेहरा ने ही हथियार और शूटर अरेंज कर हत्या को अंजाम दिया। नेहरा और रोहित गोदारा दोनों ही लॉरेंस गैंग के मेंबर हैं। गोगामेड़ी पर फायरिंग के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया था कि यह मर्डर हमने करवाया। उसने आरोप लगाया था कि गोगामेड़ी ने उनके दुश्मनों की मदद की।
घटना के बाद गोगामेड़ी के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई।
करणी सेना के अध्यक्ष को घर में घुसकर गोलियां मारी थीं
मंगलवार (5 दिसंबर) दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले थे। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों की फायरिंग में उनको गोगामेड़ी के घर ले जाने वाले युवक नवीन शेखावत की भी मौत हो गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।
तस्वीरों में देखें पूरा घटनाक्रम…
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारते हुए बदमाश।
गोगामेड़ी की हत्या के बाद घर के बाहर गार्ड ने क्रॉस फायरिंग की।
हत्या के बाद बदमाशों ने सड़क पर भागते हुए कार सवार को रोका।
पुलिस के अनुसार, श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर है। मंगलवार दोपहर करीब 1:03 बजे उनके घर 3 बदमाश पहुंचे। पहले तो वे सोफा पर बैठकर गोगामेड़ी से बात करने लगे। करीब 10 मिनट बाद ही दो बदमाश उठे और फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने बचाने की कोशिश की। बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की।
जाते-जाते एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में भी गोली मारी। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में नवीन को गोली लग गई और उसकी भी मौत हो गई।
फायरिंग के बाद दो बदमाश भागते हुए एक गली से निकले और एक कार को रोककर लूटने का प्रयास किया। उसने ड्राइवर को पिस्तौल दिखाई तो ड्राइवर कार को भगा ले गया। इस दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार को बदमाशों ने निशाना बनाया। स्कूटी सवार को गोली मारकर घायल कर दिया और स्कूटी लेकर फरार हो गया। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
गोगामेड़ी का पुराना गनमैन था नवीन
अब तक की जांच में सामने आया कि नवीन शेखावत गोगामेड़ी का पुराना गनमैन था। नवीन को बदमाशों ने गोगामेड़ी से डील कराने पर अच्छा पैसा देने की बात की थी। नवीन डील कराने के लिए दोनों बदमाशों को लेकर गोगामेड़ी के आवास पर गया था। आवास पर जाने से पहले बदमाश नवीन के साथ गोगामेड़ी के वैशाली नगर स्थित फ्लैट पर गए। जहां गोगामेड़ी नहीं मिले तो ये बदमाश झोटवाड़ा स्थित एक दुकान पर गए। वहां से साफा खरीदा। इस साफे को लेकर ये तीनों श्याम नगर स्थित गोगामेडी के आवास पर पहुंचे।
इंटरनेट कॉलिंग का किया इस्तेमाल
बदमाशों ने नवीन से मिलने से पहले उस से पहले सभी बातचीत इंटरनेट कॉलिंग के जरिए की। क्योंकी बदमाश जानते थे कि पुलिस उनको पकड़ सकती है। पुलिस को नवीन के फोन कॉल से कोई बड़ी जानकारी नहीं मिल रही है।
अपनी पत्नी शीला कंवर शेखावत के साथ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की एक पुरानी तस्वीर।
गोगामेड़ी कौन थे
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। इससे पहले लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे। विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था।
करणी सेना से अलग होकर बना था संगठन
साल 2006 में सबसे पहले करणी सेना बनी थी। बाद में लोकेंद्र सिंह कालवी ने अलग संगठन राजपूत करणी सेना बनाया था। साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्री राजपूत करणी सेना का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी में विवाद हो गया था। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2017 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना है। वहीं सुखदेव सिंह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम का संगठन संभाल रहे थे।
रोहित गोदारा कौन है
गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की गैंग का गुर्गा है। इस पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर भाग गया था। गोदारा विदेश जाने से पहले बीकानेर के लूणकरणसर में कपूरीसर में रहता था। चूरू के सरदारशहर में 2019 में भींवराज सारण की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी था। गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर की भी गोदारा ने जिम्मेदारी ली थी।
Add Comment