बीकानेर, 8 जुलाई। राजकीय बालिका गृह में पढ़ने वाली बालिकाओं के करियर कॉउन्सलिंग के लिए शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बालिकाओं को करियर में विषय चयन विकल्पों के बारे में बताया और सकारात्मकता रखते हुए अध्ययन पर विशेष फोकस रखने को कहा। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता को अपने जीवन पर हावी नहीं होने दें। परीक्षा में प्राप्त हुए कम अंकों से निराश नहीं होकर ज्यादा सजगता से सकारात्मकता रखते हुए बेहतर प्रदर्शन करके अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करत रहें। उडान सदन की बालिकाओं ने विभिन्न प्रश्न पूछे व अपनी जिज्ञासा रखी। इस अवसर पर बालिका गृह के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Add Comment