बिजली कटौती
फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 29 नवम्बर को प्रातः 08:30 बजे से 11:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
गहलोत हॉस्पिटल, शकर पान के पास, पी एन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कडानी कॉलोनी, मोहन पापड, सोनालिया भैरू मदिंर आदि का क्षेत्र।
प्रातः 06:00 बजे से 08:30 बजे तक
ठाकुर फर्नीचर के पास, डेयरी बुध के पास, कमला कॉलोनी, लाल कोठी होटल के पास, ताजियों की चौकी, फड़ बाजार, कुचीलपुरा, अरबीया की मस्जिद के पास, रतन सागर कुए के पास, गिरासियों का मौहल्ला, मालियों की चौकी आदि का क्षेत्र।
Add Comment