NATIONAL NEWS

कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां पड़े ED के छापे, एक घण्टे बाद सीएम गहलोत के पुत्र वैभव को भी मिला नोटिस, ED ने बुलाया दिल्ली, सीएम गहलोत बोले- मेरे बेटे को परेशान करने की हो रही तैयारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BY DR MUDITA POPLI

कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां पड़े ED के छापे, एक घण्टे बाद सीएम गहलोत के पुत्र वैभव को भी मिला नोटिस, ED ने बुलाया दिल्ली, सीएम गहलोत बोले- मेरे बेटे को परेशान करने की हो रही तैयारी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चीफ डोटासरा के घर आज सुबह ईडी की रेड पड़ने के बाद राजस्थान में माहौल गर्मा गया। उधर महवा से कांग्रेस प्रत्याशी हुडला के घर भी छापे पड़े हैं। ईडी की टीम गोविंद सिंह डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। आरपीएससी पेपर लीक केस में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार पीसीसी चीफ के घर पर छापा मारा है।दिल्ली और जयपुर की ईडी की टीम के साथ-साथ मौके पर केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद रहे। ईडी की टीम डोटासरा के जयपुर आवास समेत सीकर में उनके निजी निवास पर भी पहुंची है।
उधर निर्दलीय विधायक और महुआ से कांग्रेस के प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला के सात ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। ये मामला भी पेपर लीक केस से जुड़ा ही हो सकता है।
सीएम अशोक गहलोत ने आज पहले 11.30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की थी परंतु उसे रद्द कर बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई
डोटासरा के घर चल रही ED की कार्रवाई पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच हुई और अगले ही दिन गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहां ED की रेड और मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन मिला है।
सीएम गहलोत ने कहा कि अब आप समझ सकते हैं कि जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके वह बिल्कुल सही है।
इसके साथ ही FEMA के तहत उनके पुत्र वैभव गहलोत को समन मिला है। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत ये समन दिया गया है।
सूत्रों की माने तो वैभव गहलोत से प्रोपराइटर, पार्टनर, निदेशक, एमडी और ट्रस्टी जिन फर्मों में है,2007 से अब तक चल अचल संपत्ति का ब्योरा, खुद और परिवार का ब्योरा लिए जाने के बारे में पूछताछ होगी। साथ ही भारत के बाहर व्यवसाय की जानकारी 2007 के बाद के ट्रांजेक्शन की जानकारी,ट्रायटन होटल एंड रिसॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड, वर्धा एंटरप्राइज, नोबेल इंडिया कंस्ट्रक्शन, मयंक शर्मा EPL कंपनी, हितेश, अशोक और नरेंद्र सहित कई मुद्दों पर बातचीत होगी।
सीकर में PCC चीफ डोटासरा के घर ED की कार्रवाई के मामले में नवलगढ़ रोड पर स्थित मकान पर पिछले 3:30 घंटे से चल रही कार्रवाई के दौरान मकान के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लग गया। लोग गेट के बाहर धरने पर बैठ गए।
पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ED की कार्रवाई के बाद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट किया कि मैं राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के यहां ED की रेड की कठोर शब्दों में निंदा करता हूँ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के पुत्र वैभव गहलोत को भी ED का सम्मन दिया गया है। भाजपा इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता से साथ खड़े हैं। इस प्रकार की कार्यवाही से भाजपा की घबराहट साफ़ दिखाई देती है, क्योंकि जनता आगामी चुनावों में राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है।
ED की रेड पर आम आदमी पार्टी प्रभारी विनय मिश्रा ने बयान में कहा कि -‘ED का राजस्थान में आगमन हो चुका है, अब लग रहा है कि राजस्थान में चुनाव है, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि आज की स्थिति चिंताजनक है। पूरे देश में आंतक मचा रखा है।हमने कल महिलाओं के लिए दो गांरटी का वादा किया और आज ईडी का छापा पड़ा।केन्द्र चाहता नहीं कि महिलाओं को लाभ मिले।किरोड़ी लाल मीणा को काम दे रखा है ईडी में जाकर शिकायत करो।डोटासरा के घर छापा पड़ा है। डोटासरा ने काम में कोई कमी नहीं रखी
इसलिए डोटासरा को टारगेट किया गया है।
वैभव गहलोत को भी ईडी का नोटिस मिला कल दिल्ली बुलाया गया है। मैं ईडी की कार्रवाई की निंदा करता हूं।केन्द्र ईडी का उपयोग कर रहे हैं।
किरोड़ी लाल मीणा एक टिकट लेने के लिए पूरा मिला हुआ है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!