NATIONAL NEWS

कांग्रेस की छठी लिस्ट में नए चेहरों को तवज्जो, 22 में से 10 नए चेहरों पर खेला दांव, 5 मंत्रियों को नहीं दिया टिकट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कांग्रेस की छठी लिस्ट में नए चेहरों को तवज्जो, 22 में से 10 नए चेहरों पर खेला दांव, 5 मंत्रियों को नहीं दिया टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपनी छठी लिस्ट जारी की है। इसमें 22 प्रत्याशियों के नाम हैं, जिनमें से 10 नए चेहरे हैं। पिछले चुनाव में हारे हुए 5 प्रत्याशियों को फिर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। लिस्ट में मंत्री महेश जोशी और हेमाराम चौधरी का टिकट काटा गया है, जबकि शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया और जाहिदा खान को लेकर इंतजार बाकी है।

22 प्रत्याशियों की सूची में ये 10 नाम हैं नए चेहरे1. अभिमन्यू पूनिया – 30 वर्षीय अभिमन्यू पूनिया को संगरिया से प्रत्याशी घोषित किया गया है। वे राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हैं। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं और सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाते हैं।

2. अजीत बेनीवाल – 33 वर्षीय अजीत बेनीवाल को भादरा से प्रत्याशी घोषित किया गया है। बेनीवाल यूथ में काफी एक्टिव नेता हैं। वे एनएसयूआई के जिला महासचिव और जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

3. पितराम काला – शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक रह चुके पितराम काला ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। नौकरी छोड़कर वे राजनीति में आए। कांग्रेस ने उन्हें पिलानी से प्रत्याशी घोषित किया है।

4. डॉ. शिखा मील – मूलरूप से झुंझुनूं की रहने वाली 39 वर्षीय डॉ. शिखा मील पिछले कई सालों से चौमू में सक्रिय है। पिछले साल ही उन्हें कांग्रेस की प्रदेश सचिव बनाया गया। अब कांग्रेस ने उन्हें चौमू से प्रत्याशी घोषित किया है।

5. आर.आर तिवाड़ी – जयपुर की हवामहल सीट से कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का टिकट काटते हुए आरआर तिवाड़ी को प्रत्याशी घोषित किया है। तिवाड़ी जयपुर शहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं। लम्बे समय से राजनीति में हैं लेकिन पहली बार चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।

6. अजय अग्रवाल – अलवर शहर से कांग्रेस ने अजय अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया है। दो बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके अग्रवाल पांच साल पहले कांग्रेस में आए और इस बार पार्टी ने टिकट दिया है।

7. घासीलाल चौधरी – टोंक जिले के मालपुरा से कांग्रेस ने घासीलाल चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने इन्हें पहली बार चुनाव लड़ने का मौका दिया है।

8. शिवरतन वाल्मीकि – नागौर जिले के मेड़ता से भी नए चेहरे शिवरतन वाल्मीकि को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वे पूर्व में पार्षद रहे और वर्तमान में मनोनीत पार्षद हैं।

9. सरोज चौधरी – 36 वर्षीय सरोज चौधरी को आहोर से प्रत्याशी घोषित किया गया है। वे पूर्व जिला परिषद की सदस्य रही हैं और वर्तमान में कांग्रेस की जिला सचिव हैं।

पिछला चुनाव हारने वाले इन 5 नेताओं को फिर प्रत्याशी बनाया1. मंगलाराम गोदारा – डूंगरगढ़ सीट से मंगलाराम गोदारा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वे 2008 में विधायक रह चुके हैं लेकिन 2013 और 2018 में चुनाव हार चुके। कांग्रेस ने भरोसा जताते हुए फिर से चुनाव मैदान में उतारा है।

2. मनीष यादव – राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे मनीष यादव को पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने टिकट दिया था। वे निर्दलीय प्रत्याशी आलोक बेनीवाल के सामने चुनाव हार गए थे। इस बार फिर से यादव को शाहपुरा से प्रत्याशी घोषित किया है।

3. प्रशांत शर्मा – कांग्रेस ने पिछले चुनाव में भी आमेर सीट से प्रशांत शर्मा को टिकट दिया लेकिन वे बीजेपी के सतीश पूनिया के सामने हार गए थे। इस बार फिर से प्रशांत शर्मा को टिकट दिया है।

4. सीताराम अग्रवाल – प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को जयपुर की विद्याधर नगर सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। पिछली बार भी उन्हें टिकट दिया गया था लेकिन वे नरपत सिंह राजवी के सामने चुनाव हार गए थे। इस बार उनका मुकाबला दिया कुमारी से है।

5. ओम नारायणीवाल – भीलवाड़ा से ओम नारायणीवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। पिछले चुनाव में नारायणीवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और दूसरे नम्बर पर रहे थे।

4 मौजूदा विधायकों को फिर से मौका22 प्रत्याशियों की सूची में 4 मौजूदा विधायकों को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इनमें दांतारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह, जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा, लोहावट से किसनाराम बिश्नोई और जोधपुर जिले की शेरगढ़ से मीना कंवर शामिल है। चौरासी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने तीन बार पूर्व सांसद रहे ताराचंद भगोरा को प्रत्याशी बनाया है। फलोदी से प्रकाश छंगाणी को प्रत्याशी घोषित किया। छंगाणी राजनैतिक पृष्ठभूमि के हैं लेकिन चुनाव लड़ने का मौका कांग्रेस ने पहली बार दिया है। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!