बीकानेर ।कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की तबियत स्थिर लेकिन क्रिटिकल बनी हुई है।
विधायक चेतन डूडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फ़ोन पर बात की,
CM ने डॉक्टर सुधीर भंडारी को टास्क दिया है,डॉक्टर्स की टीम के साथ भंडारी बैठक करेंगे ।
उसके बाद तय किया जाएगा कि क्या रामेश्वर डूडी को इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर बाहर भेजा जाए।
डॉक्टर्स की टीम से चर्चा के बाद ही होगा तय।
Add Comment