*कांग्रेस बैठक में पायलट कैम्प नेता की लात-घूसों से पिटाई:विनय प्रताप भोपर के कपड़े फाड़े, सांगानेर विधायक प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के खिलाफ FIR*
राजधानी जयपुर में शुक्रवार को हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक में गहलोत और पायलट कैम्प के नेताओं में जमकर लात-घूंसे चले। पायलट कैम्प के नेता विनय प्रताप सिंह भोपर की लात-घूंसों से पिटाई कर दी गई। उनके कपड़े फाड़ दिए। नाक पर घूंसे से खून ही खून हो गया। भोपर ने आरोप लगाया कि सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज और उनके भाई अभिषेक भारद्वाज ने अपने साथियों के साथ उनसे मारपीट की। पूरा वाकया सांगानेर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और संगठन चुनाव को लेकर बुलाई बैठक में हुआ। मारपीट में कांग्रेस नेताओं ने ही बीच-बचाव किया।इसके बाद विनय प्रताप भोपर पुष्पेंद्र भारद्वाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने सांगानेर थाने पहुंच गए। उन्होंने कहा] मैं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मांग करता हूं कि ऐसे आदमी को कांग्रेस से हटाया जाए। मैं मर जाता तो मेरे परिवार का क्या होता। क्या कार्यकर्ताओं को मार कर राजनीति करेंगे। दूसरी ओर विनय प्रताप के खिलाफ एक महिला कार्यकर्ता रश्मि शर्मा ने गाली गलौज की शिकायत दर्ज कराते हुए क्रॉस FIR दी है।

*राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की बात कही*
भोपर ने थाने से बयान जारी कर कहा मुझे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डूंगरपुर के सीमलवाड़ा में BRO लगाया है। मैं सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से तैयारी कर रहा हूं। यहां से प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज और उनके भाई अभिषेक और साथी जीतू जाखड़, राजीव शर्मा समेत अन्य लोगों ने मुझे मारा जबकि धर्मसिंह सिंघानिया और रामेश्वर नेताजी ने मुझे बचाया है। मैंने कहा था कि राहुल गांधी ने कहा है भारत यात्रा जोड़ो। कांग्रेस नेता बुद्धीप्रकाश बैरवा बोल रहे थे कि मेहनत करने वालों को पार्टी में पद दिया जाना चाहिए। तभी कुछ लोगों ने उन्हें बोलने से टोका, तो मैंने कहा उन्हें बोलने दो। इस बात पर मारपीट शुरू कर दी। कुछ पार्षद भी उनमें शामिल थे।
*दोनों शिकायतें रजिस्टर्ड, इन्वेस्टिगेशन जारी*
सांगानेर थाना इंचार्ज हरि सिंह ने कहा ब्लॉक कांग्रेस की मीटिंग में झगड़ा हुआ है। जिस पर विनय प्रताप भोपर ने मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है जबकि भोपर के खिलाफ रश्मि शर्मा ने गाली गलौज और अभद्र भाषा इस्तेमाल करने की शिकायत दी है। दोनों शिकायतों को रजिस्टर्ड किया गया है उन पर इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।
*भोपर आदतन माहौल खराब करने वाले छुटभैया नेता*
विधायक प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा सांगानेर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें मानसरोवर ब्लॉक के कार्यकर्ता विनय प्रताप सिंह भोपर और उनके साथियों ने सांगानेर के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास के मना करने के बावजूद जबरदस्ती एंट्री कर वहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। भोपर सांगानेर नहीं मानसरोवर ब्लॉक की मीटिंग के लिए ऑथोराइज्ड था। मीटिंग में उन्होंने महिलाओं के सामने गाली गलौज की जिस पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें बाहर जाने को कहा, तो वह हाथापाई पर उतारू हो गए। मेरा मारपीट से कोई संबंध नहीं है। पार्टी अध्यक्ष से ऐसे फर्जी नेताओं की शिकायत करेंगे। जो पब्लिसिटी पाने के लिए हर पार्टी मीटिंग में माहौल खराब करते हैं। ब्लॉक अध्यक्ष और महिला कार्यकर्ताओं ने भोपर के खिलाफ थाने में मुकदमा दिया है।

Add Comment