NATIONAL NEWS

‘कांग्रेस ही कांग्रेस को हरवाती है,दूसरा नहीं हरा सकता’:रजनी पाटिल बोलीं- रामंमदिर पर हम बीजेपी वाला रास्ता नहीं लेंगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘कांग्रेस ही कांग्रेस को हरवाती है,दूसरा नहीं हरा सकता’:रजनी पाटिल बोलीं- रामंमदिर पर हम बीजेपी वाला रास्ता नहीं लेंगे

लोकसभा चुनाव के लिए बनीं कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मेंबर रजनी पाटिल ने माना है कि ​आपसी फूट की वजह से कांग्रेस विधानसभा चुनाव हारी है। विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर नहीं लड़ने,फूट की वजह से राजस्थान में हारने के सवाल पर रजनी पाटिल ने कहा- हमेशा कांग्रेस ही कांग्रेस को हराती है,कांग्रेस को कोई दूसरा नहीं हरा सकता, इसलिए हम सबको एक साथ आना ही पड़ेगा। पाटिल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रही थीं।

रजनी पाटिल के इस बयान को कांग्रेस की आपसी खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है। पाटिल के इस बयान की सियासी हलकों में चर्चाएं हो रही हैं।

पाटिल के बयान के सियासी मायने

कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों की आपसी खींचतान लंबे समय से चल रही है। कांग्रेस राज में दोनों खेमों की खींचतान चरम पर थी। विधानसभा चुनावों के दौरान कई सीटों पर दोनों ही खेमो ं में खींचतान का असर देखने को मिला था। दो दर्जन सीटों पर कांग्रेस के बागियों ने भी नुकसान पहुंचाया था। टिकट कटने से नाराज बागियों की वजह से हर बार कांग्रेस को काफी नुकसान होता है। पाटिल का यह बयान ऐसे समय आया है जब पार्टी विधानसभा चुनाव हारने के बाद लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार चयन की तैयारियों में जुटी है। सियासी जानकारों के मुताबिक कांग्रेस में खेमेबाजी और आपसी खींचतान अब भी कम नहीं हुई है। उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया में भी इसकी झलक मिलनी शुरू हो गई है।

लोगों को आज नहीं तो कल समझ आएगा

पाटिल ने कहा- इंडिया अलायंस पूरे देश में एक होगा। बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सियासी प्रभाव और बीजेपी से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने एक रास्ता ले लिया, लेकिन हम वो रास्ता नहीं लेना चाहते। हम कांग्रेस की विचारधारा लेकर लोगों के सामने आएंगे, लोगों को आज नहीं तो कल समझ आएगा और उसे मानेंगे।

लोकसभा में टिकटों का फार्मूला अभी तय नहीं हुआ

पिछली बार के उम्मीदवारों और विधायकों को मैदान में उतारने के सवाल पर पाटिल ने कहा कि अभी तक कोई फॉर्मूला तय नहीं हुआ है, जैसे ही तय होगा उसके आधार पर टिकटों का फैसला होगा।

राजस्थान में गठबंधन केंद्रीय स्तर पर तय होगा
लोकसभा चुनावों में राजस्थान में गठबंधन करने के सवाल पर पाटिल ने कहिाकि गठबंधन को लेकर केंद्रीय स्तर पर बात हो रही है। गठबंधन को लेकर मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में कमेटी बनी हुई है, वही तय करेगी। राजस्थान का गठबंधन भी केंद्रीय कमेटी ही तय ​करेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!