कांस्टेबल भर्ती में नहीं पहुंचे 32 फीसदी अभ्यर्थी:फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पैरों में चिप लगाकर दौड़े 780 कैंडिडेट्स, 61 युवतियां भी
बीकानेर सहित संभाग के चारों जिलों में 95 पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 780 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए, जबकि इसके लिए 1152 ने आवेदन किया था। यहां स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय के मैदान पर बुधवार को भर्ती के लिए दौड़ सहित अन्य शारीरिक परीक्षण किए गए, जिसके बाद रिजल्ट तैयार करके जयपुर मुख्यालय को भेज दिया गया।
परीक्षा के लिए 1152 कैंडिडेट को बुलाया गया था लेकिन 780 अभ्यर्थी ही पहुंचे। शारीरिक परीक्षण में 32 फीसदी अभ्यर्थी नहीं आए, जो अब नियुक्ति की दौड़ से बाहर हो गए हैं। शेष सभी ने स्टेडियम में पहले दौड़ में हिस्सा लिया। पांच किलोमीटर की दौड़ में सामान्य पुरुषों को पच्चीस मिनट, पूर्व सैनिकों को तीस मिनट और महिलाओं को 35 मिनट दिए गए। ट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के एससी एसटी कैंडिडेट को 30 मिनट दिए गए। पुरुषों के लिए 168 और महिलाओं के लिए 152 सैंटीमीटर की लंबाई आवश्यक रखी गई थी। इसी तरह पुरुषों के लिए सीने और महिलाओं के वजन की बाध्यता भी रखी गई।
सबसे कम हनुमानगढ़ से
कॉन्स्टेबल भर्ती में सबसे कम 19 पद हनुमानगढ़ में है तो वहां से कैंडिडेट भी सबसे कम ही पहुंचे। हनुमानगढ़ से 180 कैंडिडेट पहुंचे। वहीं बीकानेर में 53 पद है, यहां से 404 कैंडिडेट ने हिस्सा लिया। श्रीगंगानगर के 23 पद है और यहां से 195 कैंडिडेट ने हिस्सा लिया। तीनों ही जिलों से बड़ी संख्या में कैंडिडेट़्स नहीं आए।
Add Comment