कालू चैत्र नव संवत्सर पर धर्म ध्वज रैली का आयोजन
बीकानेर(कालू)। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में आयोजित नव संवत्सर धर्म ध्वज रैली का आयोजन किया गया जिसका मां कालिका मंदिर में समापन हुवा । रैली में सजे धजे ऊंट,घोड़े रहे रैली में युवक युवतियां हाथ मे ध्वज लेकर जयकारे लगाते हुवे पूरे गांव में घूमे जिससे पूरा माहौल नव वर्ष के आगमन का साक्षी बना । इस दौरान रामनिवास मीणा ने नेतृत्व में पुलिसकर्मि भी मुस्तेद रहे ।
Add Comment