बीकानेर, 18 मई। दीपचंद ढूंढ़ानी ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को कालू सीएचसी में एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तथा 5 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए। इस अवसर पर एसडीएम भागीरथ साख, वृताधिकारी पुलिस गिरधारी लाल ढाका, तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मीणा, ताराचंद भूरा आदि मौजूद रहे।
उपखंड अधिकारी भागीरथ साख ने कहा कि कोरोना काल में यह ऑक्सीजन सिलेंडर कालू क्षेत्र के कोविड संक्रमितों के लिए उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि समाजसेवियों और भामाशाहों द्वारा स्वप्रेरणा से दिया गया सहयोग अनुकरणीय है। इससे दूसरो को भी प्रेरणा मिलेगी।
Add Comment