जयपुर। जयपुर के बस्ती टीला नः 7 के प्राथमिक विद्यालय में सरकारी विद्यालयों की 12से19वर्ष तक की आयु की किशोरियों हेतु कार्यशाला की गई। डा.दिव्या वालिया ने बताया कि स्वयंसिद्धा वैभवश्री समूह की कोर्डिनेटर डा.राकेश कालरा ने बालिकाओं को एक्टीविटी, श्चलोक एवं मौन प्रार्थना के साथ रूचिकर तरीके से योग,भावात्मक समझदारी तथा पढाई के साथ किसी एक कौशल में निपुण होने की बात समझाई। उन्होंने गीत के द्वारा बालिकाओं में जोश उत्पन्न कर दिया। दिशा बादलानी ने प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं पोष्टिक आहार पर बात की फिर एक गेम खिला कर बालिकाओं में स्फूर्ति भर दी।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी बालिकाओं को कापियां वितरित की गईं।सुदेश जौली ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment